*UP की बड़ी खबरें:*
कानपुर09नवम्बर23*विधायक लिखी गाड़ी से अभियुक्त पहुंचा जेल, पुलिस बोली-रास्ते में मेरी गाड़ी खराब हो गई थी*
~~~~~~~~~~~~~~~~
कानपुर
बुधवार देर रात अनोखा मामला समाने आया। विधायक लिखी गाड़ी से देर रात पुलिसकर्मी अभियुक्त दाखिल करने कानपुर जेल पहुंचे। मीडिया में मामला आने के बाद पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए कि आखिर विधायक लिखी गाड़ी से पुलिस कर्मी मुल्जिम को जेल दाखिल करने कैसे पहुंच गए।
चौबेपुर थाना अंतर्गत निवासी राजेश तिवारी को एक मामले में पुलिस ने 151 में चालान कर 14 दिन के लिए जेल भेजा था। पुलिस के मुताबिक, रास्ते में पुलिस की गाड़ी खराब होने पर विधायक लिखी गाड़ी (UP78 BH 0705) से दो पुलिस कर्मी मुल्जिम को कानपुर जेल लेकर पहुंचे। जेल के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछे तो पुलिस कर्मी भी बचकर भागने लगे। वहीं मुल्जिम के साथ आया व्यक्ति मुल्जिम के चेहरे को अपने हाथों से ढकने लगा।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।