*UP की बड़ी खबरें:*
कानपुर09नवम्बर23*विधायक लिखी गाड़ी से अभियुक्त पहुंचा जेल, पुलिस बोली-रास्ते में मेरी गाड़ी खराब हो गई थी*
~~~~~~~~~~~~~~~~
कानपुर
बुधवार देर रात अनोखा मामला समाने आया। विधायक लिखी गाड़ी से देर रात पुलिसकर्मी अभियुक्त दाखिल करने कानपुर जेल पहुंचे। मीडिया में मामला आने के बाद पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए कि आखिर विधायक लिखी गाड़ी से पुलिस कर्मी मुल्जिम को जेल दाखिल करने कैसे पहुंच गए।
चौबेपुर थाना अंतर्गत निवासी राजेश तिवारी को एक मामले में पुलिस ने 151 में चालान कर 14 दिन के लिए जेल भेजा था। पुलिस के मुताबिक, रास्ते में पुलिस की गाड़ी खराब होने पर विधायक लिखी गाड़ी (UP78 BH 0705) से दो पुलिस कर्मी मुल्जिम को कानपुर जेल लेकर पहुंचे। जेल के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछे तो पुलिस कर्मी भी बचकर भागने लगे। वहीं मुल्जिम के साथ आया व्यक्ति मुल्जिम के चेहरे को अपने हाथों से ढकने लगा।
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
अयोध्या17अक्टूबर25*शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण धरातल पर निस्तारण कराना पहला कर्तव्य-एसडीएम
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण