*UP की बड़ी खबरें:*
कानपुर09नवम्बर23*विधायक लिखी गाड़ी से अभियुक्त पहुंचा जेल, पुलिस बोली-रास्ते में मेरी गाड़ी खराब हो गई थी*
~~~~~~~~~~~~~~~~
कानपुर
बुधवार देर रात अनोखा मामला समाने आया। विधायक लिखी गाड़ी से देर रात पुलिसकर्मी अभियुक्त दाखिल करने कानपुर जेल पहुंचे। मीडिया में मामला आने के बाद पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए कि आखिर विधायक लिखी गाड़ी से पुलिस कर्मी मुल्जिम को जेल दाखिल करने कैसे पहुंच गए।
चौबेपुर थाना अंतर्गत निवासी राजेश तिवारी को एक मामले में पुलिस ने 151 में चालान कर 14 दिन के लिए जेल भेजा था। पुलिस के मुताबिक, रास्ते में पुलिस की गाड़ी खराब होने पर विधायक लिखी गाड़ी (UP78 BH 0705) से दो पुलिस कर्मी मुल्जिम को कानपुर जेल लेकर पहुंचे। जेल के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछे तो पुलिस कर्मी भी बचकर भागने लगे। वहीं मुल्जिम के साथ आया व्यक्ति मुल्जिम के चेहरे को अपने हाथों से ढकने लगा।
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र