कानपुर 02 जुलाई * 24 घंटे में पनकी पुलिस ने गुमशुदा एयरफोर्स कर्मी को किया गिरफ्तार
संवाददाता – कानपुर से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर 02 जुलाई* कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी चौकी क्षेत्र रतनपुर कॉलोनी के रहने वाले एयरफोर्स कर्मी सुरजीत पुत्र जयवीर सिंह निवासी रतनपुर कॉलोनी पनकी कानपुर नगर को पनकी पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
एयरपोर्ट्स कर्मी सुरजीत जो जोधपुर में सार्जेंट पद पर तैनात था अपनी पारिवारिक उलझनों के चलते 30 जून की रात को लगभग 8:00 बजे करीब अपनी स्कूटी को चौकी क्षेत्र कैम्ब्रिज चौराहा के पास खड़ा कर लापता हो गया था । जिसकी गुमशुदगी पिता जयवीर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई थी । पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एक्शन पर आई और रतनपुर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार पटेल ने तत्परता दिखाते हुए अपने सहयोगी हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह के द्वारा 24 घंटे के अंदर लापता हुए एयरफोर्स कर्मी सार्जेंट को इटावा स्टेशन के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर परिजनों को सौंप दिया गया । जिससे एयरफोर्स कर्मी के परिवारजन पुलिस को धन्यवाद देते हुए चौकी प्रभारी को शुक्रिया अदा की मोहल्ले के लोगों ने पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना की गयी । लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा यदि तत्काल सुनवाई की जाए तो गुमशुदगी के मामले में काफी मामलों में सफलता मिल जाती है । रतनपुर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार पटेल ने बताया की सरकारी कर्मचारी होने के कारण तत्काल अपने निजी साधनों का प्रयोग करते हुए एयरफोर्स कर्मी सुरजीत उम्र 24 वर्ष करीब को खोज निकालने में सफलता मिल गयी । जिसकी तैनाती जोधपुर में थी पारिवारिक उलझनों के चलते लापता हो गया था । अब परिजनों को सौंप दिया गया ।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*