ग्वालियर 02 जुलाई* महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
संवाददाता – ग्वालियर से सत्यवीर सिंह की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
ग्वालियर 02 जुलाई* थाना मोहना पुलिस ने खाली पड़ी जगह को लेकर वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 02.07.2023। थाना मोहना क्षेत्रान्तर्गत शिवहरे कालोनी में दिनांक 29.06.2023 के शाम फरियादी विकास बाथम के घर के पास खाली पड़ी जगह के ऊपर से पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों ने पुराने विवाद पर से कट्टे जैसे हथियार से जान से मारने की नियत से फायर किया जो फरियादी की मां लीलाबाई के सीने में वायें तरफ लगी, गोली लगने से फरियादी की मां की मृत्यु हो गई थी। तीनों आरोपी गोली मारने के वाद मौके से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मोहना में आरोपीगणों के विरूद्ध अप क्र 105/23 धारा 302, 323, 294, 506, 34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कर आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई। उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चन्देल,भापुसे* द्वारा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयराज कुबेर* को उक्त हत्याकाण्ड के तीनों फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बल की टीम बनाने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार *एसडीओपी घाटीगांव श्री संतोष कुमार पटेल* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहना कुलदीप वर्गे द्वारा उक्त हत्या के फरार तीनों आरोपियों की पतारसी हेतु थाना बल की टीम को लगाया गया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना में प्रकरण में आये तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मोहना पुलिस की टीम द्वारा उक्त हत्या के तीनों आरोपियों को दिनांक 02.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त तीनों आरोपियों ने हत्या की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने घर के पास खाली पड़ी जगह को लेकर पुराना विवाद होना बताया।
*सराहनीय भूमिका*: थाना प्रभारी मोहना उनि कुलदीप सिह वर्गे, उनि अजयपाल सिंह यादव, सउनि रामदास नरवरिया, कार्य. सउनि अजय तिवारी, कार्यवाहक सउनि बृजपाल सिंह तोमर, सउनि प्रमोद श्रीवास्तव, आर अजब सिंह, आर राहुल अर्गल, आर रवि यादव, आर थान सिंह, आर रोहित शिवहरे, आर अमित शाक्य, आर चालक विनीत सिंह टंडन की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
दिल्ली15सितम्बर24*अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, भाजपा के मंसूबों पर फिर गया पानी।
कौशाम्बी15सितम्बर24*दर्शन कर घर लौट रहे चार पहिया वाहन बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा आधा दर्जन घायल*
लखनऊ15सितम्बर24*राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पत्रकार आशुतोष दुबे पर जानलेवा हमला।