कानपुर नगर10दिसम्बर24*12 साल के बच्चे को एक एजेंसी ने 30 हजार रुपये बेचा ।*
*कानपुर* के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक 12 साल के बच्चे को एक एजेंसी ने 30 हजार रुपये में फर्नीचर कारोबारी को बेच दिया। कारोबारी ने बच्चे को घर लाकर बुरी तरह प्रताड़ित किया। बच्चे से घर का काम और टॉयलेट साफ करवाने के साथ-साथ उसे बेरहमी से पीटा जाता था। जब बच्चा घर जाने की जिद करता, तो कारोबारी और उसकी पत्नी उसे पीटते थे।
बच्चे ने फोन कर अपने पिता को सारी जानकारी दी, जिसके बाद पिता ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को छुड़ाकर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। बच्चा बिहार का रहने वाला है और 3 महीने पहले उसे और उसके चचेरे भाई को एजेंसी ने काम दिलाने के नाम पर बेच दिया था।
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई