*Breaking News kanpur
कानपुर नगर 9 जनवरी 26*जनता बनी सिर्फ़ वोट के लिए,,नगर निगम विभाग बना सिर्फ़ नोट के लिए,, गोविंद नगर विधानसभा की जनता भी भ्रष्टाचार के चपेटे में*
*कहीं सीवर का पानी, पीने वाले पानी में, तो कहीं सीवर के पानी के बीच जनता लगा रही गोते,,शहर की जनता विकास कार्यों पर निहारती हुई,, विकास भ्रष्टाचार के धुंधले आकाश में हुआ ओझल*
*गोविंद नगर कच्ची बस्ती में विकास बनाम हकीकत,, जनता का जीवन हुआ अस्त व्यस्त,, नाले का पानी और गंदगी के बीच जीने पर मजबूर*
*15वें वित्त आयोग की राशि आने के बावजूद गोविंद नगर की ज़मीनी तस्वीर नहीं बदली है। कच्ची बस्ती समेत कई इलाकों में सालों से जलभराव और गंदे पानी की समस्या बनी हुई है*।
*जनता का आरोप है कि नगर निगम व जल निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन बिना समस्या देखे ही लौट गईं।निरीक्षण के दौरान विधायक को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा, तब जाकर हालात सामने आए*।
*फ़िलहाल वर्षों से परेशान जनता को विधायक ने जलभराव खत्म करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये बजट जारी होने का दिया है आश्वासन*।
*क्या 15वें वित्त की रकम फाइलों में सिमटेगी या गोविंद नगर की गलियों में विकास बनकर उतरेगी,, फ़िलहाल क्षेत्रीय जनता का कहना है कि बीते कई वर्षों से गंदगी में रहने को हैं मजबूर*?

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें