December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात11अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर देहात11अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर देहात11अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात की प्रेरणा से उद्योगपति सुधीर अग्रवाल के द्वारा निर्मित कराए मेडिएशन सेंटर का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन*

कानपुर देहात। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने रिजर्व पुलिस लाइन जनपद कानपुर देहात में नव निर्मित सामुदायिक कल्याणार्थ/मीडियेशन सेन्टर का उद्घाटन किया । मालूम हो कि उपरोक्त मीडिएशन सेंटर को प्रोजेक्ट नई किरण के तहत पति-पत्नी के बीच उत्पन्न विवादों को सुलझाने के प्रयोग में लाया जायेगा। तथा पुलिस लाइन में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, मीटिंग आदि में भी यह प्रयोग में लाया जा सकेगा।इसके निर्माण कार्य में सुधीर अग्रवाल (मेटल केन्स एण्ड क्लोजर प्रा0लि0 कानपुर देहात) व रोहित बृजपुरिया, पूर्व (चेयरमैन आई.आई.ए. कानपुर देहात) का विशेष सहयोग रहा । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *मार्च 2025 तक रौब गांठ सकेंगे एआरपी, कार्यकाल हुआ विस्तारित*

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन बेहतर करने और सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रखे गए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का कार्यकाल एक बार फिर से विस्तारित कर दिया गया है। अब यह लोग मार्च 2025 तक शिक्षकों पर रौब गांठ सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की शैक्षिक गुणवत्ता सुधार की जिम्मेदारी संभालने वाले 50 अकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। जिले के 10 ब्लॉकों में हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान के पांच-पांच पद एआरपी के सृजित हैं। शासन से इनका दो बार कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है। आदेश के मुताबिक प्रदेश के समस्त एआरपी का कार्यकाल स्वत: ही 31 मार्च 2025 को समाप्त हो जाएगा तथा एआरपी चयन हेतु पुनः नवीन चयन प्रक्रिया संपादित की जाएगी। 22 अक्टूबर 2019 के परिपेक्ष में एआरपी का कार्यकाल आगे से एक वर्ष का होगा बाद में उनकी परफॉर्मेंस अप्रेजल के आधार पर जनपदीय चयन समिति द्वारा अनुमोदन के पश्चात नवीनीकरण किया जाएगा। अधिकतम 3 वर्ष के पश्चात पुनः नवीन चयन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। एआरपी के रूप में अधिकतम 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के उपरांत पूर्व में कार्य कर चुके किसी भी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का भविष्य में अकादमिक रिसोर्स पर्सन के पद चयन नहीं किया जाएगा।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: **बलवंत हत्याकांड मामले में फैसला टला ,अब फैसले की तिथि 19 अक्टूबर*

कानपुर देहात । बहुचर्चित बलवन्त हत्याकाण्ड में निर्णय आदेश हेतु नियत तिथि 10 अक्टूबर को उपरोक्त मामले का निर्णय नहीं हो सका। अब न्यायालय ने उपरोक्त मामले में निर्णय एवम आदेश के लिए अगली तिथि 19 अक्टूबर की तिथि नियत करने का आदेश पारित किया है
यह जानकारी वादी पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने देते हुए बताया कि पूर्व नियत तिथि 8अक्टूबर को उपरोक्त मामले के वादी अंगद सिंह की तरफ से उन्होंने विस्तृत लिखित बहस व सुसंगत विधि व्यवस्थाएं माननीय न्यायालय की समक्ष दाखिल की थी ।एवम आरोपी प्रशान्त गौतम की तरफ से भी माननीय न्यायालय के समक्ष लिखित बहस दाखिल की गई थी।इसके पूर्व, पूर्व की तिथियों में बचाव पक्ष व अभियोजन पक्ष ने अपनी बहस पूर्ण कर ली थी।
अधिवक्ता श्री चौहान ने आगे बताया कि इस मामले में माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व तिथि में ही पत्रावली को निर्णय आदेश हेतु 10 अक्टूबर की तिथि नियत करने का आदेश किया गया था।
इस मामले की पत्रावली में 21सितम्बर को अभियोजन की तरफ से बहस की गई थी।
इस मामले में वादी अंगद सिंह साक्षी बलबीर सिंह साक्षी गुड्डू उर्फ राघवेन्द्र सिंह साक्षी रामजी ,जिला अस्पताल अकबरपुर के चिकित्सक निशांत पाठक एवम मृतक बलवंत का पोस्टमार्टंम करने वाले पैनल डॉक्टर दीपेन्द्र उत्तम एवं प्रथम विवेचक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा व विवेचक पुलिस उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह के पूर्व में न्यायालय में बयान दर्ज हो चुके हैं।
उपरोक्त मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला जज कक्ष संख्या पांच पूनम सिंह की न्यायालय में चल रही है।
शिवली क्षेत्र के ग्राम सरैया लालपुर शिवराजपुर निवासी अंगद सिंह ने थाना रनिया के अन्दर अपने भतीजे बलवन्त सिंह की दिनाँक 12 दिसम्बर 2022 को आरोपियों द्वारा पुलिस अभिरक्षा में बेरहमी पूर्वक पिटाई करके हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई थी। वादी अंगद सिंह न्यायालय में मौजूद रहे।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी को रसूलाबाद पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल*
कलमकार

कानपुर देहात।महिला सम्बन्धी अपराध में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रसूलाबाद पुलिस ने दहेज हत्या की घटना कारित करने वाले 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त
थाना रसूलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0-381/2024 धारा 80(2)/85/3(5)/92 बीएनएस व धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित था।

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना रसूलाबाद पर दिनांक 11.09.2024 को वादी रामगोपाल पुत्र स्व0 श्री राम निवासी कनौली ठठिया जनपद कन्नौज द्वारा तहरीर दी गयी कि वादी की पुत्री के ससुरालीजन द्वारा दहेज की मांग को लेकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-0381/2024 धारा 80(2)/85/3(5)/92 बीएनएस व धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत किया गया था । मुकदमा उपरोक्त में थाना रसूलाबाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 01 नफर नामजद वांछित अभियुक्त शिवदत्त उर्फ छोटू पुत्र करन उर्फ रामकरन सिंह निवासी उसरी भगवन्तपुर, थाना रसूलाबाद, जनपद कानपुर देहात को दिनांक 10.10.2024 को अभियुक्त के घर ग्राम उसरी भगवन्तपुर, थाना क्षेत्र रसूलाबाद से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जायेगा ।
उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली थाना रसूलाबाद पुलिस टीम मेउ0नि0 योगेन्द्र कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी कहिन्जरी ,आरक्षी 271 विनोद कुमार, का0 318 अंकित कुमार शामिल रहे ।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *विवेचना की प्रगति रिपोर्ट कोर्ट ने की तलब*
कानपुर देहात।मूसानगर क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में चार युवकों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।इसके बाद मामले में कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता की मां की ओर से कोर्ट में दिए गए प्रार्थनापत्र पर अदालत ने थाना प्रभारी से विवेचना के संबंध में रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर की तिथि नियत की है।
मूसानगर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में कहा था कि 2 अप्रैल की शाम उसकी चौदह वर्षीय पुत्री शौच के लिए खेतों की ओर गई थी उसी दौरान वहां पहले से मौजूद क्षेत्र के पथार गांव निवासी शिवम्,मूसानगर क्वा वोटर रा बांगर निवासी अजय निषाद,घाटमपुर हुसैना निवासी मोहित यादव व गोविंद यादव ने उसकी पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया।काफी समय तक पुत्री के वापस न आने पर उसकी तलाश की तो वह अस्तव्यस्त हालत में खेतों में मिली उससे घटना की जानकारी हुई।मामले में पॉक्सो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।इसके बाद मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने व विवेचना की जानकारी न होने पर पीड़िता की मां की ओर से कोर्ट में गुरुवार को प्रार्थनापत्र दिया गया।पीड़िता के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत ने मामले में विवेचना के संबंध थाना प्रभारी से रिपोर्ट तलब की है।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: **कालिका मंदिर व अकबरपुर में चल रहे दशहरा मेले में एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं को किया जागरूक*
*मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला संबंधी अपराधों सहित अन्य अपराधों की दी जानकारी*
कानपुर देहात ।मिशन शक्ति के अंतर्गत कानपुर देहात की एंटी रोमियो टीम ने अकबरपुर के कालिका मंदिर व अकबरपुर इंटर कॉलेज मे चल रहे मेले मे जाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेस 5) के तहत मिशन गरुण के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को साइबर सम्बंधी अपराधो के बारे में जागरूक किया गया साथ ही साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में भी बताया गया साथ ही साथ अन्य हेल्प लाइन नंबर जैसे 1090 वूमेन पावर लाइन ,112 आपातकालीन पुलिस ,181 महिला हेल्पलाइन ,1098 चाइल्ड लाइन ,108 एंबुलेंस सेवा ,102 स्वास्थ्य सेवा, 101 फायर बिग्रेड ,के बारे में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन, आदि के बारे में जानकारी दी गई !
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *पूर्व राज्यपाल जगदीश मुखी आज पहुंचे कानपुर देहात, भाजपा सदस्यता अभियान की जानी हकीकत*
*जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ल ने किया स्वागत, बताया कि जनपद में 2 लाख बन चुके सदस्य*

कानपुर देहात
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात की बैठक भाजपा पार्टी कार्यालय माती में संपन्न हुई इस बैठक में पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश मुखी मुख्य अतिथि के रूप में बैठक ली महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने पूर्व राज्यपाल का स्वागत किया पूर्व राज्यपाल ने जिले की चल रही सदस्यता की समीक्षा की भाजपा की सदस्यता बूथ स्तर पर करने पर जोर दिया कानपुर देहात में भाजपा की 2 लाख से अधिक लोग सदस्य सदस्यता ले चुके हैं पार्टी उन स्थानों पर भी जा रही है जहां पर उसे कम समर्थन मिला या वोट कम मिले। अल्पसंख्यक समाज के भी सदस्य बन रहे हैं। दलित व किसान बढ़ चढ़कर सदस्यता में भाग ले रहै है। पूर्व राज्यपाल जगदीश मुखी ने कहा चुनाव में विपक्ष ने झूठ नारा देकर समाज को गुमराह करने का काम किया था हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जनता ने उनको सबक सिखाया है विपक्षी पार्टिया देश को कमजोर करके जनता को झूठा वादा देकर वोट लेने का कुत्सित प्रयास कर रही है लेकिन जनता अब जागरुक है मोदी एवं योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के नए आयाम हासिल कर रहा है मोदी जी के नेतृत्व में हम तीसरी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं रक्षा के क्षेत्र में एवं आत्मनिर्भर हो रहे हैं पहले सरकारों में छोटा से छोटा उपकरण आयात किया जाता था लेकिन आज भारत में बन रहा है विश्व पटल पर भारत सूर्य की तरह चमक रहा है आगे आने वाले समय भारत का होगा यह सब मोदी की दूर दृष्टि के कारण ही संभव हुआ है नए एक्सप्रेसवे , नए रोजगार के अवसर ,स्वास्थ्य ,शिक्षा, सड़क सभी क्षेत्रों में भाजपा की सरकार ने अभूतपूर्व प्रगति की है आज देश के सभी लोगो के खाते बैंकों में है सब्सिडी सीधी अकाउंट में पहुंचती है बिचौलियों का काम खत्म हो चुका है पूर्ववर्ती सरकारों में उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों का बेचने का ठेका दिया जाता था ज्यादातर एक ही जाति को सरकारी नौकरी मिलती थी आज जीरो टॉलरेंस के अंतर्गत बिना भ्रष्टाचार के उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी मेरिट के आधार पर दी जाती है उत्तर प्रदेश में अपराधी थर-थर कांप पर रहे हैं नए रोजगार के साधन सृजित हो रहे हैं हमें जिले में अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता से जोड़ना है ताकि विपक्षी पार्टियों का भ्रामक खड्यंत्र का पर्दाफाश किया जा सके इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला, राजेश तिवारी, डॉक्टर सतीश शुक्ला, पूर्व विधायक निर्मला शंखवार, राजेंद्र सिंह चौहान ,बंसलाल कटियार ,देवेंद्र गुप्ता, नीरज पांडे, बृजेंद्र सिंह, विजय मिश्रा, विनय प्रताप सिंह, रेणुका सचान, मधुलिका यादव, राम प्रकाश कुशवाहा, विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *ए. डी. जी .सी के सेवानिवृत होने पर दी गई विदाई*
कानपुर देहात। फास्ट ट्रैक द्वितीय में सेवा दे रहे सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के सेवानिवृत होने पर गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डीजीसी सहित अन्य साथी अधिवक्ताओं ने उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए सम्मानित किया।
एडीजीसी प्रदीप पांडेय ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय फास्ट ट्रैक, एंटी डकैती सहित अन्य न्यायालयों में सेवा दी। उनकी कार्यशैली की सराहना दूसरे पक्ष के अधिवक्ता भी करते थे। गुरुवार को उनके सेवानिवृत होने पर न्यायालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडीजीसी धनंजय पांडेय ने किया और महत्वपूर्ण मामलों में उनकी संजीदगी की तारीफ की। वहीं डीजीसी राजू पोरवाल, एडीजीसी देवेंद्र मिश्रा, राम रक्षित शर्मा, राकेश मिश्रा, अजय तिवारी, विवेक त्रिपाठी, अमर सिंह भदौरिया, डा. विजय सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें बुके व माला पहना सम्मानित किया।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *मारपीट में महिला अधिवक्ता सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
कानपुर देहात। विगत दिनों एक मुकदमा की पैरवी दौरान हुए विवाद में एक अधिवक्ता ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए एक महिला अधिवक्ता सहित दो के खिलाफ एसोसियेशन में प्रार्थनापत्र दिया था। एसोसियेशन की ओर से की गई जांच में घटना की पुष्टि होने पर कार्यवाही की संतुति किए जाने के बाद पीड़ित अधिवक्ता ने अकबरपुर कोतवाली में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है।
पिछले माह 26 सितंबर को कचहरी में पारिवारिक न्यायालय में चल रहे एक मुकदमे की सुनवाई के बाद दोनों पक्षकारों के अधिवक्ताओं के बीच विवाद हो गया था।दोनों अधिवक्ताओं की ओर से अलग अलग बार संगठनों में शिकायती प्रार्थनापत्र दिया गया था। विगत सप्ताह एकीकृत बार एसोसिएशन की ओर से महिला अधिवक्ता वंदना गुप्ता की ओर से दिए गए प्रार्थनापत्र पर जांच के बाद घटना की पुष्टि होने पर संस्था ने अधिवक्ता संतोष दीक्षित को छह वर्ष के लिए संस्था की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था।इसके साथ ही आरोपी अधिवक्ता संतोष दीक्षित व उनके सहयोगी अधिवक्ता अदभुद दुबे के खिलाफ कार्यवाही के लिए बार काउंसिल को पत्र भेजा था।वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता संतोष दीक्षित की ओर से जिला बार एसोसियेशन माती मुख्यालय को प्रार्थनापत्र दिया गया था जिसकी जांच के बाद संगठन के महामंत्री अरविंद कुशवाहा ने घटना में महिला अधिवक्ता वंदना गुप्ता को दोषी ठहराते हुए कार्यवाही की संतुति की थी। इसपर पीड़ित अधिवक्ता अदभुद दुबे ने गुरुवार को अकबरपुर कोतवाली में महिला अधिवक्ता वंदना गुप्ता व लखनऊ के कोरी नरौला द्वारिकापुरी निवासी सहनवाज के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *सीटेट परीक्षा की तिथि मे फिर हुआ बदलाव*

कानपुर देहात। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर सत्र के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की परीक्षा तिथि में एक बार फिर से संशोधन किया है। अब यह परीक्षा 15 दिसंबर की बजाय एक दिन पहले 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह दूसरी बार है जब बोर्ड ने सीटेट दिसंबर परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। अभ्यर्थियों की ओर से अनुरोध आने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं 15 दिसंबर को निर्धारित हैं। बोर्ड ने यह भी बताया कि यदि किसी विशेष शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है तो परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है। परीक्षा देश भर के 136 शहरों में आयोजित की जानी निर्धारित हुई हैं। सीबीएसई ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि अब विभिन्न उम्मीदवारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं इसलिए उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए 14 दिसंबर 2024 (शनिवार) को सीटीईटी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यदि किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है तो परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है। सीटीईटी आवेदन पत्र 2024 भरने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और शाम की पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *यू.पी में महानवमी यानि 11 अक्टूबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल*

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दुर्गा नवमी के दिन छुट्‌टी से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें साफ किया गया है कि दुर्गानवमी के मौके पर छुट्टी रहेगी। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चलने वाले स्कूल और मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूलों में 2024 को लेकर जारी छुट्टियों की तालिका को संशोधित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परिषद के अधीन संचालित स्कूल और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 11 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। इसको लेकर सभी डीएम और संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। बताते चलें अक्टूबर के महीने को अगर छुट्टियों का महीना कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। इस महीने का इंतजार बच्चों से लेकर दफ्तर में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी को होता है। इसी महीने में दुर्गा पूजा, दिवाली जैसे और भी कई त्योहार मनाए जाते हैं। सभी लोग आनंद, उल्लास और खुशी से इन त्यौहारों को मनाते हैं। इस बार आपकी खुशी दोगुनी होने वाली है क्योंकि अक्टूबर में आपको एक साथ 3 छुट्टियां मिल रही हैं। बता दें कि 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी के कारण अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को विजयदशमी के चलते सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज, बैंक, दफ्तर आदि बंद रहेंगे। वहीं 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस दौरान आप अपने पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं या फिर परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति के निर्देशन पर जनपद में मातृशक्ति को जागरुक किए जाने के लिए युद्ध स्तर पर जारी है अभियान*

कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत जनपद में महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण व महिला स्वावलंबन हेतु महिलाओं/बालिकाओं को निरंतर जागरूक किए जाने की मुहिम काफी तेजी से चलाई जा रही है। समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों के द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का निरंतर किया जा रहा निस्तारण*
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कल्याणकारी व सुरक्षा योजनाओं के लिए जागरूकता अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “ मिशन शक्ति अभियान फेज-5” के तहत दिनांक 10.10.2024 को सभी थानों में गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बा,चौराहों, स्कूलों/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण/स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी०एम० स्वनिधि योजना, पी०एम० सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट योजना। तथा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी०एम० हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया है । उल्लेखनीय है कि शासन और पुलिस विभाग द्वारा शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस दिनांक 03.10.2024 से मिशन शक्ति के तहत पंचम चरण का अभियान 90 दिवस तक चलाया जाएगा ।जिसमें निम्न 09 प्रकार के अभियान शामिल हैं-*“ऑपरेशन गरुण”* – महिलाओं से संबंधित साइबर अपराध के पंजीकृत अभियोगों एव प्रार्थना पत्रों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के लिये चलाया जा रहा है, ।“ऑपरेशन शील्ड”* – एसिड की अवैध बिक्री के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।,*“ऑपरेशन डेस्ट्राय”* – अश्लील सीडी/डीवीडी/पुस्तकें साहित्य सामग्री आदि की चेकिंग, बरामदगी एवं जब्तीकरण के लिये चलाया जा रहा है,*“ऑपरेशन बचपन”* – बालश्रम, भिक्षावृत्ति एंव बाल विवाह के विरूद्ध प्रदेश स्तरीय अभियान चलाकर बालक/बालिकाओं को अवमुक्त कराने हेतु चलाया जा रहा है“ऑपरेशन खोज”* – गुमशुदा बच्चों/बालिकाओं हेतु रेलवे स्टेशनों,बस स्टेशनों, बाल गृहों व एनजीओ द्वारा संचालित आश्रय ग्रहों आदि का भौतिक निरीक्षण करना एवं बरामद बच्चों को पुनर्वासित करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है ।,*“ऑपरेशन मजनू”* – महिला स्कूल/कॉलेज के आसपास तथा वल्नरेबल स्पॉट्स पर अवांछनीय तत्वों व मनचलों के विरुद्ध चलाया जा रहा है ,।*“ऑपरेशन नशा मुक्ती”* – शराबी नशेडी एंव अन्य प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन करने वाले अभ्यस्त व्यक्तिय़ों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं ऐसे संदिग्ध स्थलों का चिन्हीकरण करते हुये विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिये अभियान चलाया जा रहा है ।,“ऑपरेशन रक्षा”* – मानव तस्करी कर लायी गयी महिलाओं बालिकाओं को रेस्क्यु करना एवं उन्हे पुनर्वासित करने के संबंध में विधिक कार्यवाही करने हेतु चलाया जा रहा है ।,*“ऑपरेशन ईगल”* – महिला सम्बन्धी अपराधों मे वांछित/प्रकाश मे आये अभियुक्तों तथा जेल से बाहर आये अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा है।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *कस्तूरबा गांधी विद्यालय में गाइड यूनिट का हुआ गठन*

*तीन दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण हुआ संपन्न*
*कलमकार ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गौर अमरौधा में कक्षा 6, 7 एवं 8 में पढ़ने वाली 100 बालिकाओं की गाइड यूनिट का गठन एवं तीन दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार से यह प्रशिक्षण जारी है जिसका गुरुवार को समापन हो गया। जिला गाइड कैप्टन शर्मिष्ठा मलिक ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन गाइड के सिद्धांत झंडागीत प्रार्थना प्रतिज्ञा एवं कैंपिंग करने के नियम की जानकारी दी गई। रंजिता भारद्वाज ने बताया कि द्वितीय दिवस में टेंट बनवाना बिना बर्तनों के खाना पकाना एवं टोली के माध्यम से टीमवर्क की भावना का विकास करना सिखाया गया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अरुणेश सचान ने बताया कि अंतिम दिन सभी गाइडर्स को दीक्षा देकर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकारिणी से प्रेम कुमार, शशि प्रभा सचान जिला स्काउट मास्टर कुंवर बहादुर एवं एसआरजी अनंत त्रिवेदी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय से प्रभारी वार्डन रेनू देवी, अंजलि, आकांक्षा, अनुराधा, सीता त्रिवेदी, रिंकी सिंह, पूनम, शीला, श्रीनारायण और बृजमोहन आदि मौजूद रहे।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*

*आईजीआरएस व तहसील दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि में कराया जाए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण।*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टाम्प, आबकारी, वाणिज्यकर, परिवहन, विद्युत, वन, खनिज, बाट-माप आदि को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को रोस्टर बनाकर कैम्प के माध्यम से विद्युत बिल वसूली कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कैम्प में उपभोक्ताओं के बिद्युत बिल सम्बन्धित शिकायतों व अन्य शिकायतों का भी निस्तारण किया जाये। परिवहन विभाग को प्रवर्तन बढ़ाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्राप्ति करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा राजस्व कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण, स्टांप वाद आदि की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वादों के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। जिलाधिकारी ने आडिट आपत्तियों, वेदखली वाद का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व तहसील दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में कराया जाए। आय, जाति, निवास व अन्य प्रमाण पत्रों को निर्धारित समयावधि में जारी किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर राजस्व वसूली बढ़ायी जाये। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने त्योहारों के दृष्टिगत सभी अधिशाषी अधिकारी को नगर निकायों में साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर, डीएफओ एके द्विवेदी, आईजी स्टाम्प, परिवहन, विद्युत, वाणिज्यकर, आबकारी आदि विभागों के अधिकारीगण के साथ ही समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मां कात्यायनी देवी मंदिर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिये निर्देश।*

कानपुर देहात

त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से भोगनीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम कथरी स्थित मां कात्यायनी देवी मंदिर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओ के आने-जाने वाले मार्ग, मंदिर परिसर की साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व अन्य संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित को दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना भी की। इससे पूर्व 9 अक्टूबर देर शाम को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के द्वारा अकबरपुर कस्बे में लगने वाले दशहरा मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित दिए गए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर सर्वेश कुमार, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ब्लाक अमरौधा में ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*

कानपुर देहात

मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन लखनऊ के प्रदत्त निर्देशों के क्रम में प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति फेस-0.5 के अंतर्गत जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक-10.10.2024 को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के 10 दिवसीय समारोह के उपलक्ष्य में ब्लाक अमरौधा में ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रवर्तकता कार्यक्रम, फॉस्टर केयर योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को शोषण से बचाना व उन्हें सही/गलत के बारे में अवगत कराना, सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना, शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं भागीदारी को सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी दी गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह के संबंध में शपथ दिलाई गई। विभाग से संचालित समस्त योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु अंागनबाड़ी कार्यकत्रियों को कहा गया ताकि ब्लॉक स्तर व ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत् महिलाओं प्रेमा देवी, मधु देवी, रानी देवी, विनीता, गीता, रीता, रूबेदा बेगम को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि समकालीन समाज में महिलाओं द्वारा दिए गए योगदान का जश्न मनाने का समय है। यह उन महिलाओं की ताकत और लचीलेपन को पहचानने का समय है, जिन्होंने समानता हासिल करने और दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए अनगिनत बाधाओं को पार किया है। इसके साथ ही आपातकालीन सेवायें जैसे 181,1090, 112,1098,1076,1930 आदि के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर, जिला प्रोबेशन कार्यालय से धर्मेन्द्र कुमार ओझा संरक्षण अधिकारी, शारदा साहू तथा सम्बन्धित ब्लॉक की महिलाये एवं पुरूष आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.