October 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 3 सितंबर 2024 *जिला स्तरीय कुश्ती बालक वर्ग (अण्डर- 18) प्रतियोगिता का आयोजन6 सितम्बर को।

कानपुर देहात 3 सितंबर 2024 *जिला स्तरीय कुश्ती बालक वर्ग (अण्डर- 18) प्रतियोगिता का आयोजन6 सितम्बर को।

कानपुर देहात 3 सितंबर 2024 *जिला स्तरीय कुश्ती बालक वर्ग (अण्डर- 18) प्रतियोगिता का आयोजन6 सितम्बर को।

जिला स्तरीय कुश्ती बालक वर्ग (अण्डर- 18) प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस स्टेडियम माती में दिनांक 6 सितम्बर को होगा आयोजन*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला क्रीडाधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि जिला स्तरीय कुश्ती बालक वर्ग (अण्डर- 18) प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में दिनांक 6 सितम्बर, 2024 को किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन प्रातः 8:00 बजे से किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की सूचना प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में भेजे । विस्तृत जानकारी हेतु दूरभाष न0. 9935746291 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है । प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता खिलाड़ीयों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ीयों को अपनी जन्म तिथि प्रमाण पत्र / आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.