रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई (औरैया) यूपीआजतक
औरैया18मार्च24*राइजिंग क्वीन्स जॉंयट्स ऑफ दिबियापुर की बैठक सम्पन्न हुई
नगर के एक होटल में जायंट्स वेलफेयर फाउण्डेशन फेडरेशन 5 यूनिट 4 राइजिंग क्वीन्स जॉंयट्स ऑफ दिबियापुर की एक बैठक आयोजित की गई ग्रुप की दिबियापुर अध्यक्ष श्रीमती सपना गुप्ता ने बताया कि हमारा ग्रुप राइजिंग क्वीन्स जॉंयट्स ऑफ दिबियापुर एक धार्मिक संस्था है जो कि गरीब असहाय और बीमार लोगों की,अनाथ बच्चों की शिक्षा से लेकर कापी किताबों और स्कूल ड्रेस में भी सहयोग करता है असहाय लोगों की भोजन की व्यवस्था भी करता है गरीब मरीजों को दवाई खाना कपड़े फल आदि का सहयोग भी समय-समय पर करता रहता है और गरीब बेटियों की शादियों में भी बढ़ चढ़कर सहयोग करता है और भी अनेक प्रकार के सामाजिक क्रियाकलाप गर्मियों में प्याऊ लगवाना हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन करना प्रतिभाओं का सम्मान करना आदि इस ग्रुप द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं इस ग्रुप में सभी वर्गों की महिलाएं शामिल हैंबैठक में ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती सपना गुप्ता डायरेक्टर अपर्णा सिंह फेडरेशन ऑफिसर रितु चंदेरिया, वाइस प्रेसीडेंट नीता जैन व सपना शर्मा डी ओ ए नंदिनी पोरवाल डीओ एफ रेनू जैन और सदस्य रजनी पोरवाल गीतिका त्रिपाठी ज्योत्सना रानी प्रधान, नंदिनी सेंगर, मीनाक्षी पोरवाल, किमी पोरवाल, पूनम पोरवाल, मोनिका गुप्ता, संजू जैन, नीलम पोरवाल, शिखा पाण्डेय, नीरज पोरवाल, निधी जैन निशा शुक्ला, सनी उपाध्याय आदि सदस्य शामिल रहीं |

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*