औरैया14नवम्बर*सफाई के दौरान पक्की बनी बम्बी टूटी ग्रामीणों में आक्रोश*
*लाखों की लागत से बनी बम्बी सफाई के दौरान टूटी*
*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर मंगलपुर मार्ग पर जमौली के निकट दहगाव माइनर पर रविवार को सफाई के दौरान बनी पक्की बम्बी को तोड़ दिया। माइनर की पुलिया भी लगभग 3 महीने से भी अधिक समय से टूटी हुई है।जमौली निकट दहगांव माइनर की टूटी पुलिया और टूटी बम्बी किसानो के लिए समस्या बनी हुई है। जान जोखिम में डालकर किसान अपने खेतों तक पहुँच रहे है। राहगीरों को मुश्किल से गुजर कर निकलना पड़ता है। जिससे पुरुषों के साथ महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों आशीष दीक्षित, अमित कुमार,लल्ला तिवारी, विमल कुमार,अतर सिंह का कहना है कि पिछली बार नहर विभाग जेई से शिकायत की गयी थी।जिससे उन्होंने पुलिया बनाने का आश्वासन दिया था।जमौली के निकट पुलिया निर्माण के प्रस्ताव में इसे भी शामिल किया गया था, लेकिन पुलिया के निर्माण अभी तक नही किया गया है।वही रविवार को सफाई के दौरान जेसीबी ने फिर से पुलिया को तोड़ दिया।विभाग के एक्सईयन प्रदीप पटेल का कहना है कि पुलिया टूटी होने की जानकारी नही है जल्द पुलिया का निर्माण करवाया जाएगा।
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* अब्दुल बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!