औरैया11अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की महत्वपूर्ण खबरें
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *देवी जागरण में जमकर झूमे भक्त तारा रानी की कथा सुनने को भक्तों का लगा ताता*
*फफूंद,औरैया।* नगर के दिबियापुर रोड पर शिव शक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में नव दुर्गा महोत्सव मनाया जारहा है। बीती रात भव्य दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया। देवी के भजन और गीतों की पूरी रात समा बंधी रही। जागरण में भजनों को सुनकर भक्त जमकर झूमे। इटावा की सुशील छबीला ग्रुप जागरण पार्टी के कलाकार पंडित सुशील छबीला ने अपने भजन-तेरी ज्योति हुई मां प्रचंड, जागो-जागो रानी.. के माध्यम से ज्वाला मां का ध्यान किया। तत्पश्चात गणेश व सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर दोनों का आह्वान किया। .भजन गायक पायल कटियार ने- आ शेरो वाली तेरा भवन सजाया है, भवन सजाया मैंने भक्तों को बुलाया है.. भजन प्रस्तुत किया। इसके अलावा मेरे घर के आगे मां, तेरा मंदिर बन जाए.. प्रस्तुत किया। लगभग दो घंटे में ही दुर्गा जागरण में चार चांद लग गए। गायिका नेहा शर्मा ने पढ़ा- दुर्गा भवानी आई रे, आई दुर्गा, दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरडी में, नजराना दिल का लाया गया बाबा तेरी शिरडी.. में आदि कई भजन सुबह तक प्रस्तुत कर भीड़ को बांधे रही। इसे अलावा कुछ अन्य जागरण ग्रुप के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। वही काली माता, राधाकृष्ण, दुर्गा देवी, हनुमानजी, गणेशजी, शंकर पार्वती की मन मोहक झाँकीयो ने भक्तों का मन मोहलिया। सुबह तारा देवी की कथा सुनाई गई। कथा के वाद हलुआ चना का वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत सपा नेता अनुराग यादव ने विधिवत पूजन से की और कमेटी द्वारा गायकों व झांकी कलाकारों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजेंद्र पाल श्रीकांत शर्मा,लक्षद्वीप राजपूत,शिव महेंद्र सिह, राजवीर राठौर प्रदीप कुशवाहा संजीव राजपूत मयंक सविता राजू राजपूत संतोष कठेरिया हर्षित पाल सहित भक्त मौजूद रहें।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *पांच वर्ष पहले फांसी की सजा पाये हत्यारे की सजा उम्रकैद में बदली*
*थाना एरवाकटरा के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर दोबारा सुनवाई हुई थी,घर में घुसकर सरेआम किशोरी की हत्या की थी*
*औरैया 10 अक्टूबर।* जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने थाना एरवाकटरा क्षेत्र के ग्राम ऐरवाटीकुर में करीब दस वर्ष पहले घर में घुसकर किशोरी निशा की तमंचे से गोली मारकर हत्या करने की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले अजय कुमार को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया है। उस पर 65 हजार रूपये अर्थदण्ड भी लगाया गया।
उक्त मामले की अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे डी.जी.सी. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि ग्राम ऐरवाटीकुर निवासी रामप्रताप अवस्थी ने दिनांक 10 अक्टूबर 2014 को यह मुकदमा थाना ऐरवाकटरा में दर्ज कराया। वादी ने लिखा कि दिनांक 10 अक्टूबर 2014 की सायं करीब 6ः30 बजे वह अपने घर बैठा बातें कर रहा था। उसकी 14 वर्षीया पुत्री निशा आंगन में पढ़ रही थी। उसी समय पड़ोसी अजय कुमार पुत्र रामनरेश कोरी घर में घुस आया और देखते ही उसकी पुत्री के सीने में तमंचा से गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग भी आ गए। सबने मिलकर पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी तमंचा कारतूस छोड़कर भागने लगा। उसके कपड़े फटकर वादी के हाथ में रह गये। इसी बीच आरोपी के परिजन आ गये व उन्होंने उसे भागने में सहयोग किया। वादी ने अनुसार अभियुक्त अजय कुमार अक्सर उसकी पुत्री को स्कूल आने जाने पर परेशान करता था और उसे भी धमकी देता था कि उन लोगों को जान से मारकर उसकी लड़की को उठा ले जायेगा। उसने लोकलाजवश कहीं भी किसी से नहीं कहा। वादी की तहरीर पर पुलिस ने विवेचना कर चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की। यह मुकदमा सत्र न्यायालय में चला।
*इनसेट*……………….
*पहले आरोपी को फांसी हुई थी*
*औरैया 10 अक्टूबर।* गौरतलब बात यह है कि इस हत्या के मुकदमे का निर्णय अप्रैल 2019 में माननीय तत्कालीन जिला जज श्री सुशील त्यागी ने किया था और कोर्ट ने अभियुक्त अजय कुमार को फांसी की सजा दी थी। बाद में अभियुक्त ने इस निर्णय के विरोध में अपील माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में की। जिससे यह तर्क दिया गया कि इस मामले के दो गवाहों की विचारण के दौरान जिरह नहीं हो पायी थी। जिस पर हाईकोर्ट ने फांसी की सजा स्थगित कर दोबारा इस मामले को विचारण हेतु सत्र न्यायालय औरैया को वापस भेज दिया और दोनों गवाहों की जिरह कराने का आदेश दिया। इस पर यह मुकदमा दोबारा सत्र न्यायालय औरैया में चला। बचाव पक्ष की ओर से चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल जितेन्द्र सिंह तोमर व अभियोजन की ओर से डी.जी.सी. अभिषेक मिश्रा ने मामले में बहस की। दोनों पक्षकारों को सुनने के बाद माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने गुरुवार को निर्णय सुनाया तथा अभियुक्त अजय कुमार को आजीवन कारावास व 65 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया। इस तरह अभियुक्त की फांसी की सजा आजीवन कारावास में परिवर्तित हो गई। अर्थदण्ड अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। बचाव पक्ष के वकील ने यह दलील भी दी कि दोष सिंद्ध अभियुक्त के वृद्ध माता-पिता है तथा पत्नी का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है। दोषी को जिला कारागार इटावा भेज दिया गया।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *बी.बी.एस. में बच्चे बने राम लक्ष्मण किया रावण दहन*
*औरैया।* गुरुवार को बी.बी.एस. स्मृति विद्यापीठ में विजय दशमीं के उपलक्ष्य में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन, भगवान श्री राम के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
सर्वप्रथम रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान व सीता का जीवन्त अभिनय किया। राम रावण के युद्ध का सजीव मंचन किया गया, तत्पश्चात मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने अपने तीव्र अग्नि वाण से रावण का दहन किया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के चेयरमैन गौरव भूषण शर्मा ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि रावण प्रकाण्ड विद्वान था, उसे सभी वेदों, पुराणों का सम्पूर्ण ज्ञान था। इसके बावजूद भी अपनी बुराईयों के कारण उसे प्रतिवर्ष जलना पड़ता है। अतः इस कहानी से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि हमेशा अच्छाई के रास्ते पर चलें व बुराई का त्याग करें। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रमणीक कौर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो अगर उसे अपनी शक्तियों पर घमण्ड हो जाये तो ईश्वर उसके घमण्ड को क्षण भर में चकना-चूर कर देते हैं। अतः हमें किसी भी बात पर कभी घमण्ड नहीं करना चाहिए।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *एम एस बी स्कूल में नवरात्र पर पूजन कर कराया कन्या भोज*
*औरैया।* शारदीय नवरात्र पर माता की पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं द्वारा घरों में पूजन के साथ कन्या भोज के आयोजन भी शुरू कर दिए गये हैं। जगह-जगह कन्या भोज के आयोजन के चलते आमंत्रित कन्याओं के कारण कन्याओं की उत्पन्न कमी के चलते श्रद्धालुओं को कन्या भोज देने में कठिनाइयां भी आ रही है।श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों पर कन्याओं के चरण धोकर और उन्हें स्वादिष्ट भोज खिलाकर दक्षिणा देकर विदा कर और कन्याओं का आशीर्वाद पाकर श्रद्धालु बेहद गदगद हो रहे हैं। शहर के आर्य नगर स्थित एम एस बी स्कूल के प्रबंधक सूर्यांश पोरवाल द्वारा नवरात्रि की अष्टमी पर गुरुवार को कन्या पूजन कर उन्हें स्वादिष्ट भोज खिलाकर और यथासंभव दक्षिणा देकर विदाई की गई और कन्याओं ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस समय कन्या भोज के जगह-जगह आयोजन शुरू हो जाने से कन्याओं की भी कमी के चलते हैं लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है क्योंकि कई कई जगह कन्याओं का आमंत्रण हो जाने से कन्या भोज करने में लोगों के सामने समस्या उत्पन्न हो रही है।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध पर मारपीट धमकियों का महिला ने लगाया आरोप*
*शिकायत के बावजूद पुलिस करवाई से रही बच महिला ने सीएम को भेजा पत्र*
*ऐरवाकटरा,औरैया।* बढिन अहलवारा की एक महिला ने अपनी निजी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने और विरोध करने पर अक्सर मारपीट कर धमकियां देने और शिकायतों के बावजूद ऐरवाकटरा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से परेशान महिला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर मामले की जांच कर कर न्याय दिलाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बढिन अहलवारा निवासी रिंकी देवी पत्नी अवधेश कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी निजी भूमि संख्या पर अहलवारा गांव के ही निवासी किरन पत्नी रंजीत कुमार व रंजीत कुमार पुत्र गिरंद सिंह आदि द्वारा दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया गया हैं और इसका विरोध करने पर कई बार विपक्षी मारपीट कर उसके पति को घायल भी कर चुके हैं। महिला ने यह भी आरोप लगाया है की शिकायतों के बावजूद ऐरवाकटरा थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे उसका परिवार बेहद भयभीत है।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *आधुनिकता की अंधी दौड़ में शादी व विभिन्न समारोहों में नए रीति रिवाज हावी*
*समाज में वर्चस्व प्रदर्शन को लेकर मध्यम वर्ग आर्थिक बोझ से बेचैन*
*बिधूना औरैया।* आधुनिकता की अंधी दौड़ में शादी विवाह के साथ विभिन्न समारोहों में नए रीति रिवाजों का चलन बढ़ने और समाज में अपना वर्चस्व दर्शाने के चलते खासकर मध्यम वर्ग व निम्न तबके के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ने से वह कर्जदारी से जूझने को मजबूर हैं जिससे उनकी चिंता और बेचैनी काफी बढ़ी नजर आ रही है। नवरात्र शुरू होते ही समारोह भी शुरू हो गये हैं। शादी-विवाह के साथ विभिन्न समारोहों में सजावटों और दावतों में लजीज व्यंजन परोसे जाने की एक दूसरे की व्यवस्था को देख अपनी इज्जत बचाने को लेकर होटलों मैरिज होमों व खास स्थानों पर महंगें टेंट लगवा कर और बिजली समेत विभिन्न आकर्षक सजावटें करवा कर खासकर मध्यम वर्ग व निम्न वर्ग के अतिरिक्त आर्थिक बोझ झेलने के कारण वह आर्थिक तंगी और कंगाली से उबर नहीं पा रहा है। .शादी विवाहों में समाज में नए रीति रिवाजों का चलन बढ़ने से सबसे अधिक यह समस्या मध्यम वर्ग व निम्न तबके पर अधिक भारी पड़ता जा रहा है। महंगे होटलों मैरिज होमों के साथ ही विभिन्न स्थानों पर महंगें टेंट लगाकर शादी समारोहों के कार्यक्रम आयोजित होने के साथ ही बिजली आदि की आकर्षक सजावट एलसीडी लगवा कर वहां वीडियो कैमरा की होने वाली चमक धमक और दावतों में महंगे लजीज व्यंजनों की व्यवस्था के कारण मध्यम वर्ग का बजट गड़बड़ाने से छटपटाता नजर आ रहा है। यही नहीं अब शादी में हल्दी की रस्मों में सभी परिजनों रिश्तेदारों के पीले वस्त्रों में सजना वधु को ब्यूटी पार्लर में ले जाकर हजारों रुपए का उसे सजानें संवारने का खर्चा बारातियों घरातियों को महंगे गिफ्ट समेत विभिन्न रस्मों में भारी आर्थिक बोझ उठाने को मजबूर होना पड़ रहा जिससे खासकर मध्यम वर्गीय परिवार बेहद परेशान है। भले ही लोग एक दूसरे को देखकर अपने बच्चों की खुशी व अपनी नाक बचाने को लेकर अधिक खर्च करने को मजबूर हो रहे हैं ऐसे में वह कब तक कैसे कर्ज के बोझ से उबर सकेंगे यह सिर्फ वह लोग ही भली-भांति समझ सकते हैं।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *शेमफोर्ड स्कूल में बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता बन किया मंचन*
*औरैया।* शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल में गुरुवार को विजया दशमी के उपलक्ष्य में बच्चो ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और छात्र-छात्राओं ने सीता-राम एवं लक्ष्मण के रूप को धारण कर सबके मन को मोह लिया। इस वेशभूषा में बच्चे बड़े ही मनमोहक प्रतीत हो रहे थे, छात्र- छात्राओं ने राम आएगें, नौ देवी इत्यादि गानों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने राम, लक्ष्मण एवं सीता सहित हनुमान की वेशभूषा में राम दरबार को प्रस्तुत किया। बच्चों ने भाषण प्रस्तुत करते हुए बताया, कि भगवान श्रीराम ने रावण को मारने से पहले नौ दिनों तक माँ दुर्गा की पूजा की थी और दसवें दिन रावण का वध किया था। इस तरह बुराई पर अच्छाई की जीत हुई इसी उपलक्ष्य में दशहरा मनाया जाता है। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अनिल हाडा, प्रधानाचार्या डॉ.मीनाक्षी नरूला सहित संस्थापक एवं प्रबंधक देवेन्द्र गुप्ता जी ने बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन की सराहना करते हुए, उन्हें विजयादशमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ भेजीं। उप प्रधानाचार्य सुनीत कुमार चतुर्वेदी ने भी बच्चों को विजयादशमी की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *कटरा नकी के काली माता मंदिर में कोतवाल ने लोगों के साथ मिलकर की आरती*
*सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिस कर्मी भी रही मौजूद*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र के कटरा नकी रावतपुर के काली माता मंदिर शक्तिपीठ पर कोतवाल ने श्रद्धालुओं के साथ पूजा अर्चना कर माता की आरती की और इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भी लोगों को सतर्क करने के साथ ही पुलिस हेल्पलाइन के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटरा नकी रावतपुर के काली माता मंदिर शक्तिपीठ पर कोतवाल व पुलिस स्टाफ ने आरती उतार कर पूजन किया। .इस अवसर पर कोतवाल बिधूना महेंद्र सिंह उपनिरीक्षक मेवालाल महिला आरक्षी किरन राहुल सिंह सिपाही रोहित कुमार विजयपाल सिंह आदि पुलिस कर्मियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के चीफ फार्मासिस्ट एवं मंदिर के व्यवस्थापक डॉ अवधेश कुमार सिंह सेंगर पत्रकार बल्लू शर्मा पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर सुभाष चंद्र पाल विनोद कुमार विजय बहादुर रविंद्र विक्की अजय पाल प्रदीप कुमार अरविंद पुष्पेंद्र भदौरिया लल्लन तिवारी आदि प्रमुख लोगों के साथ सैकड़ो की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना के साथ माता की आरती भी की। इस मौके पर मंदिर के व्यवस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ अवधेश कुमार सिंह सेंगर द्वारा कोतवाल व उप निरीक्षक समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कोतवाल महेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस अपराध हुआ अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन बिना जन सहयोग के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव नहीं है ऐसे में सम्मानित जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सबसे अधिक प्राथमिकताओं में है ऐसे में महिलाएं भी सुरक्षा की दृष्टि से स्वयं भी सतर्क रहें और सुरक्षा संबंधित समस्या आने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबरों पर पर तत्काल पुलिस सहायता लें। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *एसडीएम सीओ ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया*
*बिधूना,औरैया।* डीएम के निर्देश पर सलेमपुर की पाल मड़ैया मंजरे में एसडीएम व सीओ ने पुलिस सहयोग से सरकारी भूमि पर बुलडोजर चलवा कर अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करा दिया है। जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत सीओ भरत पासवान थाना प्रभारी अछल्दा बृजेंद्र सिंह सोलंकी लेखपाल गुडडन भदौरिया अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाल मड़ैया सलेमपुर में सरकारी भूमि पर दवंगों द्वारा किया गया अवैध निर्माण बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कराकर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया गया है। सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाए जाने से गदगद लोगों ने सीओ व एसडीएम के प्रयास की सराहना की है।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *त्योहारों पर शांति सुरक्षा की दृष्टिगत डीएम एसपी ने सड़कों पर किया पैदल गस्त*
*बिधूना में दुकानदारों व आमजन को दिया है सुरक्षा का भरोसा*
*बिधूना,औरैया।* गुरुवार को त्योहारों पर शांति एवं सुरक्षा की दृष्टिगत डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बिधूना कस्बे की सड़कों पर किया पैदल गस्त लोगों को सुरक्षा का दिया पक्का भरोसा। . नवरात्रि दशहरा दीपावली आदि त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के नेतृत्व में सीओ भरत पासवान जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी कोतवाल महेंद्र सिंह महिला थाना प्रभारी अनूप जादौन, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सुघर सिंह, उपनिरीक्षक अतर सिंह के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा बिधूना नगर की सड़कों पर गुरुवार को पैदल गस्त कर दुकानदारों व आम लोगों को त्योहारों पर शांति बनाए रखने का संदेश देने के साथ त्योहारों पर आम लोगों के साथ दुकानदारों को भी सुरक्षा का पक्का भरोसा दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस व प्रशासन आम जनमानस की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है लेकिन आम जनमानस की भी जिम्मेदारी है कि वह है अपराध व अपराधियों के संबंध में पुलिस को गोपनीय तरीके से जानकारी दें ताकि पुलिस आसानी से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने में कामयाब हो सके। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बिधूना कस्बे की सड़कों पर पैदल गस्त कर दुकानदारों से अवैध अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सड़कों व फुटपाथों पर न फैलाने के साथ अवैध अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी वहीं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने रामलीला मैदान में संदिग्धों की भी जांच पड़ताल कर पुलिस को अराजकतत्वों और संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के सख्त निर्देश दिए।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *माता के पंडाल में हुआ डांडिया का आयोजन*
*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर के कलेक्ट्री रोड पर चल रहे दशम दुर्गा महोत्सव में श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष रितु चंदेरिया द्वारा अपने ग्रुप के माध्यम से डांडिया नृत्य की प्रस्तुति माता के दरबार में की गई। लगभग 15 मिनट तक चली डांडिया नृत्य की वहां उपस्थित सभी भक्तों ने भरपूर प्रशंसा की। रितु चंदेरिया अपने फाउंडेशन के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के अनेक कार्यक्रम करती रहती हैं जिससे उनकी जिले में ही नहीं प्रदेश में अपनी अलग पहचान है। आज के इस कार्यक्रम में जायन्ट्स ग्रुप दिबियापुर के अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी ने श्रेष्ठ कला फाउंडेशन के सभी सदस्यों को सम्मानित भी किया। जायन्ट्स ग्रुप की तरफ से अनुराग गुप्ता रामू तिवारी अमित गुप्ता संजीव गुप्ता गौरव गुप्ता श्याम वर्मा डॉक्टर कुलदीप प्रजापति राजेंद्र प्रसाद पोरवाल विपिन गुप्ता अजय पैराडाइज संजय मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *न्यामयतपुर बैहरी संघ पर किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ*
*गोष्ठी मे किसानों को नेनो डीएपी खाद के संबंध मे दी गई जानकारी*
*फफूँद,औरैया।* गुरुवार को भाग्यनगर ब्लॉक के न्यामतपुर बैहारी के बहुउद्देशीय सहकारी संघ पर इफ्को कम्पनी की ओर से एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया l गोष्ठी मे आये किसानों को नेनो डी ए पी ओर नेनो यूरिया खाद के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई, मैनेजर आशीष राठौर ने किसानों को जानकारी देते हुए बतया कि नेनो डीएपी और यूरिया खादें तरल फॉर्म मे होती है, जिसका आसानी से खेतों में छिड़काव किया जा सकता है। नेनो डीएपी खाद मात्र 600 रुपए में मिलती है, जबकि डीएपी खाद की बोरी नेनो से दो गुना कीमत से भी अधिक है। नेनो खाद के प्रयोग से किसानों को आर्थिक बचत भी होती है, जबकि फ़सल की फैदावार भी अच्छी होती है। गोष्ठी मे आये किसानों को नेनो डीएपी और नेनो यूरिया खाद का निःशुल्क वितरण भी किया गया। गोष्ठी मे मुख्य रूप से अध्यक्ष कुसुमलता, स्वरित सिंह, सचिव अरुण कुमार दुबे,सुधीश दुबे, अंकित बहादुर, जीत सिंह, नरेंद्र मोहन, राज नारायण तिवारी, हरी नारायण कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहें।
[11/10, 3:48 am] +91 96283 30454: *अटसू में कन्या भोज के साथ हुआ भंडारा का आयोजन*
*अटसू,औरैया।* नवरात्री की सप्तमी को अटसू के मोहल्ला श्री नगर में किया गया कन्या भोज एवं भंडारा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार के दिन नगर पंचायत अटसू के मोहल्ला श्री नगर में कन्या भोज एवं भंडारा वितरण अयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले के सभी लोगों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। कन्या भोज एवं भंडारा वितरण प्रोग्राम में बच्चे बड़े महिलाओ सभी ने अपना योगदान दिया। आज नवरात्रि की सप्तमी को श्री नगर वार्ड में शंकर मंदिर पर इस विशेष कन्या भोज आयोजन में मोहल्ले के कुछ लोगों ने कन्याओं के पैर धुलकर कन्याओं को भोजन करवा कर दक्षिणा देकर आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर विनोद बाजपेई, विवेक मिश्रा, संजय पाठक,आशीष बाजपेई, जितेन्द्र शुक्ला सभासद, सोनू उपाध्याय,ओम तिवारी उपाध्याय,भरत उपाध्याय, शुभम् शुक्ला, सतेंद्र दीक्षित, चूबू उपाध्याय, भानू दुबे हरी तिवारी, दीपू दुबे, सहित सभी मोहल्ले के लोगों ने भंडारा वितरण कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।