औरैया10अगस्त24* लंबे समय से बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय, विकासखंड भाग्यनगर के तुर्कीपुर का मामला
फफूंद यूपी आजतक से ओम कैलाश राजपूत
जनपद औरैया के ब्लॉक भाग्यनगर में बने
सार्वजनिक शौचालय, महीनो से बंद पड़ा है शौचालय, नही है पानी की व्यवस्था। राहगीर और ग्रामीणों को हो रही परेशानी।भाग्यनगर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत तुर्कीपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये खर्च कर बना सुलभ शौचालय। निर्माण पूर्ण होने के लंबे समय बाद भी चालू नहीं किया। ग्राम पंचायत की नालियां हुई चोक”, सड़क पर बह रही गंदगी। सार्वजनिक शौचालय में समर सेविल नही है। पंचायत घर में बिजली कनेक्शन नहीं। खानापूर्ति के नाम पर रख दिया गया इनवर्टर। कंप्यूटर ले गए प्रधान अपने घर पर। कैसे मिले ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ। ग्रामप्रधान ही पतीला लगा रहे ग्रामपंचायत में। आखिर कहां से होता है रूपये का भुगतान ग्रामपंचायत में।ग्रामपंचायत के सार्वजनिक शौचालय में अव्यवस्थाओं का अम्बार स्नान घर हमेशा रहता है बंद। ना साबुन ना ब्लीचिंग पाउडर।शौचालय साफ करने का सामान नदारत। खाली शोपीस ही है सार्वजनिक शौचालय।तुर्कीपुर में बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय।केयरटेकर के खाते में घर बैठे आ रहे पैसे। लेकिन किसी का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं सरकार की सुविधाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यह मामला विकासखण्ड भाग्यनगर के ग्राम पंचायत तुर्कीपुर है।
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित