औरैया 05 दिसम्बर *सद्भावना गेस्ट हाउस के सामने रहता है अराजक तत्वों का जमावड़ा*
*दैनिक रूप से शराब पीकर करते हैं उत्पात मना करने पर दे रहे धमकी*
*औरैया।* स्थानीय जेसीज चौराहा से फफूंँद को जाने वाले फोरलेन रोड पर महेज करीब 200 मीटर की दूरी पर सद्भावना गेस्ट हाउस के सामने अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की दुकानें बनी हुई हैं। इन्हीं दुकानों में अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जो शराब पीकर उत्पात मचाते हैं। दुकानदारों द्वारा विरोध करने पर वह लोग गाली-गलौज करते हुए धमकी देते हैं। खास बात यह है कि उपरोक्त स्थान के समीप ही फायर स्टेशन एवं जिलाजज का आवास भी है। दबंगों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। विरोध करने पर उक्त लोगों ने दुकानदारों द्वारा लगवाया गया नल भी तोड़ दिया। उपरोक्त स्थान पर प्रेस कार्यालय भी है। दबंग पत्रकारों को भी नहीं बख्श रहे हैं। उनके साथ भी अभद्रता पर आमादा हो जाते हैं। इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र विगत दिनों पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। इसके बावजूद नतीजा शून्य है। इससे प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन किसी घटना के इंतजार में है।
पीड़ित पत्रकार पीड़ित पत्रकार अनुपम गौतम इस आशय का एक शिकायती प्रार्थना पत्र विगत दिनों पुलिस अधीक्षक को दे चुका है। जिसमें उसने कहा है कि मेरा प्रेस ऑफिस सद्भावना गेस्ट हाउस के सामने अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के सामने है। मेरे ऑफिस के सामने कुछ दबंग किस्म के शराबी प्रतिदिन शाम के लगभग 7 बजे दारु पीना शुरू कर देते हैं। मना करने पर रात्रि में शटर तोड़ने की धमकी देते हैं। सूर्यकांत पुत्र राम अवतार निवासी मोहल्ला बनारसीदास औरैया चौकी क्षेत्र में निझाई का एक गुंडा किस्म का व्यक्ति है। यह प्रतिदिन अपने कई साथियों के साथ आकर दुकान के सामने दारू पीता है। इसने हम सभी दुकानदारों द्वारा लगवाया गया नल भी तोड़ दिया। उपरोक्त दबंग को जब हम सभी लोगों ने रोका तो वह मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। किसके साथ 3 लोग और थे। उपरोक्त लोगों ने रात्रि में शटर तोड़ने की धमकी दी। कहा कि यदि दुकानों में किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है, तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उपरोक्त सूर्यकांत पुत्र रामअवतार निवासी बनारसीदास औरैया की होगी। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक से मामले की रिपोर्ट लिखवाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। इसके बावजूद अभी तक पुलिस प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं और वह कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। जनहित में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक है।
More Stories
प्रयागराज25जनवरी25*सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों के बीच अपना संबोधन दिया
नई दिल्ली25जनवरी25*केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का किया एलान, सूची में इन हस्तियों के नाम*
आरा25जनवरी25*पद्म पुरस्कार 2025: बिहार की दो हस्तियों को पद्मश्री, इस काम के लिए मिला सम्मान