औरैया 05 अगस्त *तुलसीदास की जयंती पर गोपाल वाटिका में हुआ कार्यक्रम का आयोजन*
*कार्यक्रम के दौरान डीएम की संवेदनशीलता से दर्शक हुए प्रभावित*
*जेंट्स ग्रुप व गोपाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम*
*औरैया।* शहर के महावीर गंज स्थित गोपाल वाटिका में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर गुरुवार को रात तक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने सरस्वती प्रतिमा एवं गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम ने तुलसीदास रामचरितमानस का सारगर्भित व्याख्यान किया। डीएम के वक्तव्य सुनकर मौजूद जनमानस उनकी संवेदनशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा करने लगे। कार्यक्रम के दौरान तुलसीदास नाटक का भी मंचन हुआ, जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर होकर सराहना करने लगे। कार्यक्रम के दौरान आये हुए कविगणों ने काव्य पाठ किया। जिसे सुनकर श्रोता दर्शक झूम उठे।
आर्य समाज मंदिर के पूर्व प्रधान डॉक्टर सर्वेश आर्य के संयोजकत्व में गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर गोपाल वाटिका में जायंट्स ग्रुप व गोपाल सेवा संस्थान के बैनर तले तुलसी जयंती समारोह का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने महाकवि गोस्वामी तुलसीदास एवं रामचरितमानस पर सारगर्भित व्याख्यान दिये। जिसे सुनकर मौजूद जनसमुदाय ने रामचरितमानस को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। जिलाधिकारी के सारगर्भित व्याख्यान सुनकर मौजूद संभ्रांत , गणमान्य , बुद्धिजीवी एवं वरिष्ठ नागरिक के अलावा अन्य लोग जिला अधिकारी की संवेदनशीलता को देखते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करने लगे , साथ ही डीएम को विद्वान एवं रामचरित मानस मर्मज्ञ कहते हुए नहीं थक रहे थे। जिला अधिकारी ने रामचरितमानस के मार्मिक प्रसंग बताते हुए कई उदाहरण दिये। डीएम ने एक प्रसंग में कहा कि राजा को विनम्र एवं सहनशील तथा न्यायप्रिय होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वह 150 बार रामचरितमानस का अध्ययन कर चुकी है। अब उनका 151वां चक्र चल रहा है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गोस्वामी तुलसीदास नाटक का मंचन हुआ , जिसे देखकर मौजूद जनमानस भाव विभोर हो गया। नाटक मंचन के कलाकारों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। इसके अलावा कविगणों ने काव्य पाठ करके खूब तालियां बटोरी। यह कार्यक्रम गुरुवार की रात लगभग 09 बजे संपन्न हो गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से एडीएम रेखा चौहान, सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव, एसडीएम सदर मनोज कुमार, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के अलावा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अशोक राय, जेंट्स ग्रुप के अध्यक्ष रविभान सिंह, फेडरेशन ऑफिसर एचएन अग्रवाल, यूनिट डायरेक्टर विपिन मित्तल, अध्यक्ष गोपाल सेवा संस्थान रमन पोरवाल, संरक्षक गौ सेवा संस्थान राम कुमारी गुप्ता की मौजूदगी में जायंट्स प्रार्थना व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वक्ताओं ने तुलसीदास के व्यक्तित्व और उनकी कृति रामचरित मानस को लोक कल्याण का साधन बताया। गीता चतुर्वेदी , डॉ गोविंद द्विवेदी, गोपाल पांडे, पायल पोरवाल, सुरेश चतुर्वेदी, प्रशांत अवस्थी आदि ने काव्य पाठ किया। डॉ राजेंद्र शुक्ला, अविनाश अग्निहोत्री, आनंद कुशवाहा, आर्य समाज के पुरोहित केके दुबे, डॉ अंशुल दुबे, संस्कृत की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति वाधवानी, दिलीप गुप्ता, विभागाध्यक्ष हिंदी डॉक्टर सियाराम, मिथुन मिश्रा, गुरमीत कालरा , जायंट्स के अध्यक्ष रविभान सिंह रोहित अग्रवाल, डॉ सर्वेश आर्य , डॉ गिर्राज अग्रवाल, कुलदीप यादव, नितिन वर्मा, भीम सेन सक्सेना, सलिल सक्सेना, ज्ञान सक्सेना, वेद गहोई, देवीदास गर्ग, श्याम विश्नोई, सौरभ विश्नोई, मनोज चौरसिया, विनोद गुप्ता, गुरमीत सिंह कालरा, अविरल अग्रवाल , मधुर पोरवाल, कन्हैया पोरवाल, कपिल पोरवाल, गौरव पोरवाल व सहेली ग्रुप की सुधा अग्रवाल, नीलम लोहिया, पूनम गुप्ता दिबियापुर, प्रीति गुप्ता, ऋतु चन्देरिया ,प्रशांत चतुर्वेदी, श्याम वर्मा आदि नगर के गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में बुद्धजीवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि भानु सिंह ने की तथा समारोह का सफल संचालन वरिष्ठ ओजस्वी कवि अजय अंजाम ने मुक्त कंठ से किया। कार्यक्रम आयोजक जायन्ट्स के यूनिट डायरेक्टर विपिन मित्तल ने आभार व्यक्त किया।
More Stories
भागलपुर13सितम्बर24* वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रुट
अयोध्या13सितम्बर24*सलाहकार भारती का दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का आगाज़ कल शनिवार से
अयोध्या13सितम्बर24*रघुनंदन स्वीट एंड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ।