उदयपुर 20 सितंबर *लक्ष्मी मेडिकल स्टाेर कनबई का
उद्घाटन
नयागाँव,20 सितम्बर ।उदयपुर जिले की पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार ने हाल ही में ग्राम पंचायत कनबई में लक्ष्मी मेडिकल स्टाेर कनबई का उद्घाटन किया ।
उद्घाटन के बाद प्रधान कमला परमार ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी सरकारी चिकित्सालयाें में नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध करा रखी है । फिर भी काेई दवाई उपलब्ध नहीं हाेने पर दवाई लेने खेरवाडा नहीं जा कर यहीं दवाई उपलब्ध हो जायेगी ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिताैडा के सरपंच लिम्बाराम गरासिया,धुलेश्वर कलाल,रुपलाल गरासिया,स्थानीय ग्रामीण उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
मथुरा6अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (भानू) कृषको की समस्याओं के समाधान हेतु ग्यारह सूत्रीय मांगों के संबंध में डी एम को ज्ञापन*
*राजस्थान 7अगस्त25*में दर्ज मौसम अपडेट: 07 अगस्त2025*