उदयपुर 20 सितंबर *लक्ष्मी मेडिकल स्टाेर कनबई का
उद्घाटन
नयागाँव,20 सितम्बर ।उदयपुर जिले की पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार ने हाल ही में ग्राम पंचायत कनबई में लक्ष्मी मेडिकल स्टाेर कनबई का उद्घाटन किया ।
उद्घाटन के बाद प्रधान कमला परमार ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी सरकारी चिकित्सालयाें में नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध करा रखी है । फिर भी काेई दवाई उपलब्ध नहीं हाेने पर दवाई लेने खेरवाडा नहीं जा कर यहीं दवाई उपलब्ध हो जायेगी ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिताैडा के सरपंच लिम्बाराम गरासिया,धुलेश्वर कलाल,रुपलाल गरासिया,स्थानीय ग्रामीण उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*