भरथना- इटावा
√भरथना- रिपोर्टर अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 08 अगस्त *भरथना कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को अलग अलग जहग से चाकू के साथ गिरफ्तार किया।
जिनके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है
थाना उपनिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि ग्राम कुँवरा निवासी दीपक पुत्र सुघर सिंह को ओबर ब्रिज के पास से चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
वही दूसरे मामले में थाना उपनिरीक्षक कपिल भारती ने बताया की भरथना क्षेत्र के ग्राम रामायन निवासी रामबहादुर पुत्र गंगा राम को भोली तिराहे से चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है।जिनके ख़िलाफ़ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
More Stories
भागलपुर24सितम्बर23*सामाजिक और राष्ट्र की तरक्की के लिए संगठन को मजबूत होना जरूरी है-युगल किशोर।
कौशाम्बी24सितम्बर23*भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव के साथ भारी तादाद में लोगों ने जानी मोदी की मन की बात*
कानपुर24सितम्बर2023*थाना क्षेत्र ककवन के उठ्ठा गांव में महिला का मिला शव।