अब्दुल जब्बार
अयोध्या31अगस्त24*पटरंगा पुलिस ने पकड़वाई शारदा सहायक सहायक नहर से डॉल्फिन मछली
वन विभाग की टीम डॉल्फिन को ले गई सरजू नदी
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाजिदपुर होते हुए निकली शारदा सहायक नहर से कई दिनों से नहर में अठखेलियाँ कर रही डॉल्फिन मछली को पटरंगा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शारदा सहायक नहर बड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया जिसे वन विभाग के फारेस्टर सुखराम ने अपनी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर डॉल्फिन मछली को एक पिकप में लादकर सरजू नदी डालने के लिए लेकर गए।
बताते चलें की शारदा सहायक नहर इचौलिया दिवाली के बीच शारदा सहायक नहर में कई दिनों से देखी जा रही डॉल्फिन मछली की सूचना थाना पटरंगा को दी गई। वही मछलीयों को देखने के लिए ग्रामीणों का काफी हुजूम लगा रहा।इस समय शारदा सहायक नहर का पानी चलना बंद है।ऐसे मे जहां ज्यादा पानी नहर मे मौजूद है वहा पर यह मछलियां रहती हैं।डॉल्फिन मछली को शनिवार को पटरंगा पुलिस के उपनिरीक्षक वीरेंद्र पाल, उपनिरीक्षक मदनपाल ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल कर पिकप पर लादकर सरजू नदी में वन विभाग की टीम लेकर गई है।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*