July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या26नवम्बर24*एक ही मंडप में पंडित और काजी ने दिलवाई 114 जोड़ो को एक साथ जीने मरने की शपथ

अयोध्या26नवम्बर24*एक ही मंडप में पंडित और काजी ने दिलवाई 114 जोड़ो को एक साथ जीने मरने की शपथ

अब्दुल जब्बार

अयोध्या26नवम्बर24*एक ही मंडप में पंडित और काजी ने दिलवाई 114 जोड़ो को एक साथ जीने मरने की शपथ

रुदौली के श्री कृष्णा आर टी एस फार्मेसी में कालेज बना गवाह

रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में दिया वर और वधू को आशीर्वाद

भेलसर(अयोध्या)मंगलवार को रुदौली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत श्री कृष्णा आर टी एस फार्मेसी कालेज नरौली में मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बहुत ही धूम धाम से किया गया। यहां पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के जोड़ो ने एक साथ मिलकर एक ही मंडप में काजी साहब ने निकाह कुबूल करवाया वही पंडित जी अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे के साथ हिंदू समाज के जोड़ों की शादी करवाई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सभी नव दंपति को अपना आशीर्वाद देकर एक नए जीवन की शुरवात करने की कामना की।
नरौली के श्री कृष्णा आर टी एस फार्मेसी कालेज में मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन मंगलवार को किया गया।इस मौके पर क्षेत्र के गरीब परिवार के ऐसे लोग ऐसे मां बाप जो अपने बेटी और बेटे की शादी करने में सक्षम नहीं हैं उनके लिए इस योजना बनाई गई है और इन सभी वर और कन्या पक्ष के दोनों तरफ से अपने अपने ब्लॉक में आधार कार्ड और बैंक पास बुक आदि जमा करके अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया था।इसी क्रम में कालेज के प्रांगण में एक साथ सात मंडप बनवाए गए थे और यह विवाह की सभी रस्मों को पूरा करने के लिए मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे से ही शुरू हो गया था जो लगभग ढाई बजे तक चलता रहा है।इस दौरान रुदौली ब्लॉक से 85 और मवई से 25 जोड़े शामिल थे जिनमे से एक जोड़ा मुस्लिम समुदाय का था।मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्या पक्ष के खाते में 35 हजार रुपए 10 हजार का समान और 6 हजार रुपए भोजन सामग्री में ।इस दौरान रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया और नव दंपति को नए जीवन की सुरवात के लिए आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, एडीओ ए एस बी भगवान दीन,मवई बीडीओ भावना यादव,रुदौली बीडीओ अमित कुमार त्रिपाठी,अंकुर यादव,निर्मल शर्मा,लाल जी चौरसिया सहित आदि उपस्थित रहे।

गाजे बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा अपने जीवन साथी को लाने

मंगलवार को रुदौली श्री कृष्णा आर टी एस फार्मेसी कालेज में मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए सैकड़ों दूल्हे अपनी अपनी बरात को लेकर डीजे और बैंड बाजे के साथ लेकर पहुंचे जिनकी अगवाई समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं समाजसेवियों के द्वारा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की गई।सात मंडप बनवाए गए थे जिसमे वर और कन्या पक्ष को बैठा कर बीच में अग्नि को जला कर पंडित द्वारा सात फेरे लगा कर एक साथ जीने और मरने के लिए कसमें खाई।जिसके बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा घराती और जनाती दोनों तरफ से आए मेहमानों के लिए जल पान की व्यवस्था करवाई गई थीं विवाह की सभी रस्मों को पूरा हो जाने के बाद भोजन की भी व्यवस्था की गई थी और सभी लोगों भोजन करने के बाद दुल्हे राजा अपनी दुल्हन को और उनके पिता अपनी बहु को लेकर अपने घर के लिए चले गए जिन्हें लड़की के माता पिता और घराती के रूप में मौजूद रुदौली विधायक रामचंद्र यादव और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने नम आंखों के साथ विदा किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.