अब्दुल जब्बार
अयोध्या22मई24*अल-हुदा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न,सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर के वजीरगंज में स्थित अलहुदा पब्लिक स्कूल में मंगलवार की शाम को धूमधाम से वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ।प्रोग्राम का संचालन प्रिंसिपल पदमराज जोशी ने किया।रंगारंग कार्यक्रम में बच्चो एवं बच्चियों ने डांस, गीत व सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन करके उपस्थित लोगों से खूब तालियां बजवाई।शायर असद उस्मानी ने अपने गीत से लोगो को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए रुदौली यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष एखलाक राजा,मो० अफजाल,नूर मोहम्मद,विद्यालय प्रबंधक शुएब अहमद,मनीराम जोशी आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विद्यालय की छात्रा इरम बानो के सर्वाधिक 99% अंक प्राप्त करने पर विद्यालय द्वारा छात्रा को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व सभासद मो० सालिम,उप प्रबंधक मो० सलमान,राहुल विश्वकर्मा,सद्दाम,माजिद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर 01जुलाई25नगरायुक्त ने किया हाउस टैक्स विभाग का आकस्मिक निरीक्षण…
सहारनपुर01जुलाई25*कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न…
रीवा01जुलाई25*नदी में जहां बेटे और भाई की डूबकर हुई थी मौत, वहीं महिला ने कूदकर दे दी जान*