March 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21नवम्बर23*सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने सायकिल चोर को किया गिरफ्तार

अयोध्या21नवम्बर23*सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने सायकिल चोर को किया गिरफ्तार

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या21नवम्बर23*सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने सायकिल चोर को किया गिरफ्तार

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने गुरुकुल कोचिंग क्लासेस रानीमऊ से चोरी हुई साईकिल को सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर को साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम अशरफपुर गंगरैला निवासी मुख्तार अहमद का पुत्र अबसार अहमद अपनी साइकिल से गुरुकुल कोचिंग क्लासेस रानीमऊ में साइकिल खड़ी कर कोचिंग करने गया था तभी घाट लगाए बैठे चोर साइकिल चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित छात्र ने सायकिल चोरी होने की घटना की लिखित तहरीर पटरंगा थाना में देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की थी।शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने धारा 379 में मुकदमा दर्ज कर छात्र की साइकिल की तलाश में जुट गई।जब पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें सायकिल चोरी करते हुए चोर साफ दिखाई दिया जिसकी पुलिस तेजी से तलाश करने लगी।तलाश के दौरान उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह व का,आशीष द्वितीय की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोर को पटरंगा थाना क्षेत्र के ही राजकीय हाईस्कूल कोदनिया मजरे रानीमऊ के पास से चोरी करने वाले अभियुक्त राजू पुत्र सुखलाल रावत निवासी बकौली मजरे रानीमऊ थाना पटरंगा को गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से चोरी की गई साईकिल बरामद किया गया।उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह ने बताया कि 19 नवम्बर को गुरूकुल कोचिंग क्लासेस रानीमऊ में कोचिंग करने गए छात्र अबसार अहमद की साइकिल चोरी हो गई थी जिसे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अभियुक्त को सायकिल सहित गिरफ्तार किया गया है जिस पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.