अब्दुल जब्बार
अयोध्या19जुलाई25*होमगार्ड पर हुए जानलेवा हमले में शामिल आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर भेजा जेल
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के ग्राम भर्रा में घूर गड्ढे की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर होमगार्ड पर हुए जानलेवा हमले में शामिल आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर जेल भेजा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के भर्रा गांव में गांव के मुकेश यादव और होमगार्ड हरिश्चंद्र यादव के बीच घूर गढे का जमीनी विवाद चल रहा है।15 जुलाई की सुबह मुकेश एवं चाचा मिश्री लाल घूर गढे की सफाई कर रहे थे।घूर गढे को अपना बताने वाले हरिश्चंद्र रोकने पहुंचे तो आरोप है कि मुकेश कुमार, मिश्रीलाल,मुकेश की पत्नी व शत्रोहन की पत्नी व मिश्रीलाल की पत्नी ने मार पीट शुरू कर दी।आरोप है कि हरिश्चन्द्र के सिर में फावड़े से हमला किया गया।प्रभारी कोतवाल शत्रुघ्न यादव ने बताया कि हरिश्चंद्र के पुत्र विकास की तहरीर पर दर्ज नामजद मुकेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।दूसरे आरोपियों की जल्दी ग्रिफ्तारी की जाएगी।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*