अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में बार एसोसिएशन रुदौली की ओर से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा सहित तमाम लोग शामिल हुए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी व महामंत्री रविन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर बार एसोसिएशन की ओर से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। खिचड़ी भोज में तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा अधिवक्ता राम भोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,प्रमोद द्विवेदी,कुलभूषण यादव,विनोद कुमार लोधी,साहब शरण वर्मा,वेद तिवारी,अफसर रज़ा रिजवी,प्रमोद यादव,कमरुद्दीन,मोहम्मद फहीम खान,अजय यादव,इम्तिराज आज़म,अब्दुल हई खान,मोहम्मद आमिर खान,ओम प्रकाश मिश्रा, सहित तमाम अधिवक्ता व वादकारी शामिल हुए।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक