अयोध्या12अगस्त21*जोरदार बारिश से जल प्रलय।
बारुन-अयोध्या।बीते दिनों से हो रही जोरदार बारिश के कारण तहसील मिल्कीपुर के अनेक गांव में जलभराव का संकट पैदा हो गया है।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत खिहारन मेहदौना,देवरिया, करमडांडा समेत दर्जनों गांव में बरसात का पानी तबाही का कारण बन रहा है। बरसात से प्रभावित गांव के घरों में पानी घुस जाने के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।खिहारन गांव की मुख्य सड़क समेत दलित बस्ती का पूरा इलाका बारिश के पानी में डूब गया है जिसको जेसीबी की सहायता से गांव के पश्चिमी छोर पर बंद नाले को खोल कर चालू करने का प्रयास ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। घरों में पानी घुसने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर