September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या 13 अगस्त *मुलायम यूथ बिर्गेड के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

अयोध्या 13 अगस्त *मुलायम यूथ बिर्गेड के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत*

भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का फैज़ाबाद से लौटते समय रूदौली विधान सभा क्षेत्र के सीवन वाजिदपुर स्थित दादा क़ुतुब अली शाह के आस्ताने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद अली की अध्यक्षता में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
श्री अनीस राजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज आप लोग यह संकल्प ले कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का कार्य करेंगे।कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने सत्ता शासन में आते ही भोली भाली जनता को सड़कों पर लाने का काम किया है चाहे वह किसान हो नौजवान बेरोजगार हो विद्दार्थी हो।श्री राजा ने कहा कि हाल ही में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में ऐसे व्यक्ति को भेजा था कि ममता बनर्जी को चुनाव हरा देगे लेकिन ममता बनर्जी को जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाकर कुर्सी पर बैठा दिया।जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है नौजवानों,बेरोजगारों,किसानों को सुविधा उपलब्ध कराई गई है।अंत में उन्होंने कहा कि पार्टी का टिकट किसी को मिले हम सभी को मिलकर अखिलेश यादव को कुर्सी पर बैठाना है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शुऐब खान,ब्लॉक अध्यक्ष गौस मोहम्मद,पूर्व जिलापंचायत सदस्य दर्शन रावत,जिलापंचायत सदस्य असगर अली,पप्पू पांडेय,सुंदर वर्मा,जियाउर्रहमान उर्फ जिया,ग्राम प्रधान मोहम्मद उस्मान,प्रधान सिराज अहमद,मुकीम अहमद,गुड्डू गुप्ता,मास्टर उजैर अहमद,शारिक अहमद,नदीम खान,सोनू खान,माजिद अली ,इरफान अहमद व कसीम उर्फ लारा सहित भारी संख्या में सपा के लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar