अनूपपुर15सितम्बर24*उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज द्वारा किया गया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण एवं गणेश विसर्जन स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
सविता सोहाने, उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज, के द्वारा रविवार की दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी के साथ थाना कोतवाली अनूपपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी द्वारा थाने की साफ सफाई एवं थाना रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया। हाल ही में थाना कोतवाली में सूदखोरी एवं धोखाधड़ी के आपराधिक प्रकरणों का पर्यवेक्षण किया गया।
थाना कोतवाली के औचक निरीक्षण के उपरांत डी.आई.जी. शहडोल जोन सविता सोहाने द्वारा अनूपपुर नगर में अंडरब्रिज के पास गणपति विसर्जन हेतु बने कुंड एवं रामसागर तालाब के पास बने कुंड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाकर थाना प्रभारी कोतवाली टी.आई. अरविंद जैन को दिशा निर्देश दिए गए।
More Stories
औरैया5अक्टूबर24*माता ब्रह्मचारिणी की आरती जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा की गई।
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*