अनूपपुर13सितम्बर24*संभाग स्तरीय फुटबॉल बालक 17 वर्ष प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
13 सितम्बर 2024/ जिले के अमलाई कालरी स्टेडियम में संभाग स्तरीय फुटबॉल बालक 17 वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग के तत्वावधान में किया गया। जिसमें शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने 19 सितंबर 2024 को सुजालपुर के लिये रवाना होंगे। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर एवं जिला क्रीडा प्रभारी अनूपपुर ने समस्त खिलाड़ियों, व्यायाम शिक्षकों को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी है।
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर