अनूपपुर 30 अगस्त 24*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहे की मौत,पुलिस कर रही जांच
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)30/अगस्त जैतहरी थाना अंतर्गत मुण्डा गांव में मवेशी चरा रहे चरवाहे की अचानक आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर 45 वर्षीय विशंभर सिंह पिता स्व,चैतू सिंह गोड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो जाने की सूचना पर वेंकटनगर पुलिसचौकी के प्रधान आरक्षक सुखदेवराम भगत द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी के ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराते हुए मृतक के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा है मृतक अपने मवेशियों बकरी,बैल को चरा रहा था तभी अचानक तेज आंधी तूफान गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी तब वह छुईला के पेड़ के नीचे खड़ा रहा है जिससे वह चपेट में आकर बुरी तरह झुलसने के कारण स्थल पर ही मृत हो गया रहा।
More Stories
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम
उत्तराखंड 01जुलाई25*महेंद्र भट्ट होंगे भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष…