अनूपपुर 27 जून 24 *कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)27 जून 2024/ मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल 27 जून 2024 को शाम 4ः10 बजे ट्रेन द्वारा भोपाल से अनूपपुर हेतु प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 2ः25 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर पहुंचेंगे। तत्पष्चात् रात्रि 2ः35 बजे अनूपपुर से बिजुरी हेतु प्रस्थान करेंगे। 28 जून 2024 को प्रातः 4 बजे बिजुरी पहुंचेंगे। शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….