June 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 10 जुलाई 24*जिले में शासकीय योजनाओं एवं अभियानों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- जिपं. अध्यक्ष

अनूपपुर 10 जुलाई 24*जिले में शासकीय योजनाओं एवं अभियानों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- जिपं. अध्यक्ष

अनूपपुर 10 जुलाई 24*जिले में शासकीय योजनाओं एवं अभियानों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- जिपं. अध्यक्ष

जिला पंचायत अनूपपुर के सामान्य सभा की बैठक हुई आयोजित

अनूपपुर‌ (ब्यूरो राजेश शिवहरे)10 जुलाई 2024/ जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं शासकीय अभियानों का बेहतर क्रियान्वयन के साथ ही नागरिकों की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के लिए कहा गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कहा कि जिला पंचायत की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर दिए गए सुझावों एवं क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जा रहा है।

बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत के सदस्य भूपेन्द्र सिंह, नर्मदा सिंह, रामजी रिंकू मिश्रा, भारती केवट, यशोदा सिंह, भुवनेश्‍वरी सिंह, किरण देवी चर्मकार, दरोगा सिंह, रंजीत सर्राटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिला पंचायत कार्यालय में संचालित योजनाओं की जानकारी को लेकर चर्चा की गई। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा निर्माण कार्यों में भुगतान राशि की जानकारी ली। सामान्य सभा की बैठक में स्वच्छ भारत कार्यक्रम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन-मन योजना सहित अन्य विभिन्न निर्माण कार्य आदि के संबंध में भी चर्चा की गई। इस दौरान आरजीएसएम, एनआरजीए, आईडब्ल्यूएमपी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, मत्स्य, उद्यान, कृषि, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सिंचाई आदि विभागों के कार्य एवं योजना की जानकारी ली गई।

सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक कार्य योजना की जानकारी प्राप्त की गई तथा 5वें वित्त की कार्य योजना की समीक्षा की गई। जिस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 5वें वित्त वर्ष के अंतर्गत प्रदाय राशि एवं स्वीकृत कार्य की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसी प्रकार बैठक में 15वें वित्त के अंतर्गत जल जीवन मिशन, पेयजल आपूर्ति पेयजल कूप निर्माण, पेयजल संग्रहण, तालाब निर्माण कार्य, शासकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, सामुदायिक कचरा प्रबंधन, जैविक खाद, सामुदायिक पार्क, शासकीय वाटर हार्वेस्टिंग, रपटा पुलिया निर्माण कार्य, पंचायत भवन, पुस्तकालय, पौधारोपण सहित अन्य विभिन्न निर्माण कार्यों की पूर्ण होने की स्थिति तथा निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति एवं भुगतान के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में जिला पंचायत कार्यालय में मूल कर्मचारियों के वेतन भत्तों एवं प्रशासनिक व्यय के अनुमोदन का प्रस्ताव, मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट के संबंध में चर्चा एवं प्रस्ताव, जिला पंचायत की वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं पूर्व वर्षों की आय बजट अनुमोदन पर चर्चा एवं प्रस्ताव तथा जिला पंचायत में कार्यरत कुशल श्रमिकों को पारिश्रमिक भुगतान के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिस पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में पंचायत दर्पण पोर्टल के संबंध में जिला पंचायत के सदस्यों को जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम से जिला पंचायत द्वारा की जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.