हल्द्वानी26मई24*पेड़ से लटका मिला नर गुलदार का शव।
खटीमा वन विभाग के एसडीओ सचिता वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुरई रेंज के अंतर्गत सरपुड़ा कंपार्टमेंट नंबर 14 में बीसलपुर ब्रांच की कैनाल नहर में एक गुलदार का शव पेड की शाखा में लटका हुआ है।
जिस पर सूचना पर बन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलजार के शव को पानी से बाहर निकाला गया। और एक एनजीओ की उपस्थिति में, डॉक्टर के पैनल की उपस्थिति में गुलदार का पोस्टमार्टम कराया गया।गुलदार नर है और उसके किसी भी अंग में चोट नहीं है बाकी मृत्यु के कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी।दरअसल कुछ महीनो से खटीमा उप प्रभाग के अंतर्गत वन्य जीवो की लगातार मृत्यु हो रही है पर वन विभाग इस पर रोकथाम की उचित कार्रवाई अमल में नहीं ला पा रहा है।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।