August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी26मई24*पेड़ से लटका मिला नर गुलदार का शव। 

हल्द्वानी26मई24*पेड़ से लटका मिला नर गुलदार का शव। 

हल्द्वानी26मई24*पेड़ से लटका मिला नर गुलदार का शव। 

खटीमा वन विभाग के एसडीओ सचिता वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुरई रेंज के अंतर्गत सरपुड़ा कंपार्टमेंट नंबर 14 में बीसलपुर ब्रांच की कैनाल नहर में एक गुलदार का शव पेड की शाखा में लटका हुआ है।

जिस पर सूचना पर बन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलजार के शव को पानी से बाहर निकाला गया। और एक एनजीओ की उपस्थिति में, डॉक्टर के पैनल की उपस्थिति में गुलदार का पोस्टमार्टम कराया गया।गुलदार नर है और उसके किसी भी अंग में चोट नहीं है बाकी मृत्यु के कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी।दरअसल कुछ महीनो से खटीमा उप प्रभाग के अंतर्गत वन्य जीवो की लगातार मृत्यु हो रही है पर वन विभाग इस पर रोकथाम की उचित कार्रवाई अमल में नहीं ला पा रहा है।