हल्द्वानी26मई24*पेड़ से लटका मिला नर गुलदार का शव।
खटीमा वन विभाग के एसडीओ सचिता वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुरई रेंज के अंतर्गत सरपुड़ा कंपार्टमेंट नंबर 14 में बीसलपुर ब्रांच की कैनाल नहर में एक गुलदार का शव पेड की शाखा में लटका हुआ है।
जिस पर सूचना पर बन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलजार के शव को पानी से बाहर निकाला गया। और एक एनजीओ की उपस्थिति में, डॉक्टर के पैनल की उपस्थिति में गुलदार का पोस्टमार्टम कराया गया।गुलदार नर है और उसके किसी भी अंग में चोट नहीं है बाकी मृत्यु के कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी।दरअसल कुछ महीनो से खटीमा उप प्रभाग के अंतर्गत वन्य जीवो की लगातार मृत्यु हो रही है पर वन विभाग इस पर रोकथाम की उचित कार्रवाई अमल में नहीं ला पा रहा है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!