हरदोई11जून*राभा व मन्नपुरवा पावर हाउस अघोषित कटौती से पनप रहा है जन आक्रोश*
*हरदोई* विकास खंड पिहानी के ग्राम राभा पावर हाउस में मुश्किल से 10 घंटे भी नहीं मिल रही सप्लाई राभा पावर हाउस को सप्लाई जो मिल रही है वह राभा पावर हाउस से फीडर सहादत नगर व फोल्हा 1+1 घंटे रोस्टिंग से भेजी जा रही है इस हिसाब से दोनों की फिडरो पर 4 घंटे भी नहीं मिल रही सप्लाई लेकिन हमारे एसडीओ साहब को कोई फर्क नहीं पड़ता उनके लिए यह समस्या बहुत छोटी है यह समस्या को लगभग 1 साल हो चुका है फिर भी एसडीओ साहब मौन हैं अब तक कोई लिखित कार्रवाई नहीं हुई उनकी तरफ से इस ओवरलोड कटौती की समस्या झेल रहे लगभग सैकड़ों गांव जिनमें से पंडरवा किला कोटरा देहलिया सहादत नगर बहादुर नगर रजुआ पुर बूड़ागांव आदि एक 1 फीडर की लंबाई लगभग 20 से 30 किलोमीटर है ज्यादा लंबाई के कारण हर रोज फाल्ट में रहती हैं 11केवी लाइन फिर भी एसडीओ साहब मौन राभा पावर हाउस के पास सिर्फ एक 33kv है राभा टू हरियावा राभा पावर हाउस से सटे कस्बा पिहानी के पावर हाउस में 2, 33kv हैं मन्ना पुरवा पिहानी 1 इटौली टू पिहानी लगभग 236 गांव की जनता की मांग है इतौली 33केवी पिहानी बयां राभा पावर हाउस से जोड़ी जाए इस मांग को लेकर कई बार किसानों ने भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के बैनर तले ज्ञापन भी दिया लेकिन एसडीओ साहब के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई
More Stories
बाराबंकी3सितम्बर25*रामस्वरूप विवि प्रशासन ने बिना मान्यता की पढ़ाई को लेकर उठे विवाद पर दी सफाई
लखनऊ3सितम्बर25*“6.22 लाख बिजली मीटर हवा में गायब! यूपी में स्मार्ट मीटर की आड़ में ‘स्मार्ट घोटाला’,
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*