हरदोई07फरवरी25*जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है,
जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक युवक को शिकार बनाकर उसके बैंक खाते से 13,950 रुपये उड़ा लिए। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के गिप्शनगंज कैनाल रोड निवासी संजीव द्विवेदी के साथ हुई। ठगों ने किसी तरह धोखाधड़ी कर उक्त राशि ट्रांसफर करवा ली। ठगी का शिकार होने के बाद संजीव द्विवेदी ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*