हरदोई 28 अगस्त *थाना पाली जनपद हरदोई अंतर्गत गर्रा नदी में ट्रैक्टर-ट्राली गिरने के उपरांत खोज अभियान में मिले मृतक व्यक्तियों का विवरण*
▪️ *कुल 08 शव बरामद ,14 सुरक्षित बचे,*
▪️ *प्रत्येक मृतक के प्रभावित परिवार को 05 लाख रुपये की राहत राशि की घोषणा*
*दुर्घटना के उपरांत खोज अभियान में प्राप्त मृतक व्यक्तियों का विषयक*-
1.ट्रैक्टर चालक मुकेश सक्सेना (उम्र करीब 28 वर्ष जाति भुर्जी) पुत्र श्रीधर नि0 सवायजपुर थाना लोनार जनपद हरदोई
2.अमित (उम्र करीब 22 वर्ष जाति किसान राजपूत) पुत्र अजय पाल
3.मुकेश (उम्र करीब 30 वर्ष जाति किसान राजपूत) पुत्र रामभरोसे
4.मंझले उर्फ नरेन्द्र (उम्र करीब 22 वर्ष जाति किसान राजपूत) पुत्र बेदराम
5. रिंकू (उम्र 30 वर्ष, जाति किसान राजपूत) पुत्र राधेश्याम
6.राम कृपाल (उम्र 20 वर्ष, जाति किसान राजपूत) पुत्र रामकिशन सर्वनिवासीगण ग्राम बेगराजपुर थाना पाली जनपद हरदोई।
7.हरिशरण (उम्र 45 वर्ष, जाति राठौर/तेली) पुत्र मुनेश्वर निवासी ग्राम दरियापुर थाना पाली, हरदोई
8.नरेन्द्र (उम्र 34 वर्ष, जाति जाटव) पुत्र गयादीन निवासी अर्तजीपुरवा थाना शाहाबाद, हरदोई
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*