सुल्तानपुर07नवम्बर*सपाईयों का संघर्ष लाया रंग, पूर्णमासी निषाद का दोबारा हो रहा है पोस्टमार्टम*
*कुड़वार/सुलतानपुर* आरोप है कि कुड़वार थाना क्षेत्र के मिठनेपुर में दबंगो द्वारा पूर्णमासी निषाद की हत्या कर दी गयी थी। जिसको इंसाफ दिलाने के लिए इसौली विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएम यादव काफी दिनों से संघर्षरत रहे, मामला सपा मुखिया अखिलेश यादव तक पहुंचा था। जिसे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए 9 सदस्यों की एक कमेटी बनाई थी, जिसे कुड़वार के मिठनेपुर पहुंचकर पूर्णमासी निषाद की मौत के मामले के हकीकत से वाकिफ होना था, इस पूरे मामले में मुख्य भूमिका इसौली विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता बीएम यादव ने निभाई, और आज उसका परिणाम देखने को मिला, पूर्णमासी निषाद की कब्र की खुदाई कर उनके शव का पुनः पांच डाक्टरों के पैनल द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सपा नेता बीएम यादव ने बताया की पूर्णमासी निषाद की हत्या का सच सामने आना चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की