May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच07नवम्बर*आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा

बहराइच07नवम्बर*आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा

बहराइच07नवम्बर*आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा

उत्तर प्रदेश बहराइच मे पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक समन्न

बहराइच। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी हर स्तर पर सतर्क दिख रही है। जिसको लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है। इन्ही बातों को लेकर पार्टी बूथों पर दिनाँक 7, 13, 21 व 27 नवम्बर को हो रहे वोटर लिस्ट प्रकाशन को मजबूती प्रदान करने के लिये बूथों पर बूथ रक्षक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक उपस्थित रह कर अध्यन कर त्रुटि पूर्ण नामों को सही कराने व जो 18 प्लस हों उनके नामों को सम्मलित कराने के सहयोग पर विशेष चर्चा कर पार्टी पदाधिकारियों से सुझाव लिये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि बूथ रक्षकों के सहयोग से ही विधानसभा चुनाव के जीतने में पार्टी को मदद मिलेगी। कोई चूक न होने पाये जिसके लिये हमें अपने बूथ वैलियन्टर को मजबूत करना होगा। क्योंकि इस चुनाव में जनता तो अपना साथ दे ही रही है पर विरोधी छल कपट में निपुण है। उनकी बेजा हरकतों से निपटने के लिये हमें तैयार रहना होगा। आगामी विधानसभा चुनाव मिशन बाइस का आगाज हो चुका है। इसके लिये हमें पूरी तरह से चौकन्ना रहना होगा। पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। जनता में चहुँओर त्राहिमाम् मचा हुआ है। ये सरकार जुल्मी व दिखावा करने वाली ढोंगी है। जो खुद तो काम भी नही करती बल्कि दूसरे के कामो का फीता काटती है। पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप हो चुका है। इस जालिम सरकार को संविधान पर विस्वाश नही है। संविधान को खत्म करने का कार्य कर रही है। यह सरकार समाज को जोड़ने का नही तोड़ने का कार्य करती है। इस सरकार को खत्म करके उखाड़ फेंकना है। जिससे प्रदेश में अखिलेश के नेतृत्व में जनप्रिय व लोकप्रिय सरकार बन सके। यदि ऐसा करने में असफल रहे तो आने वाली पीढ़ी हम सबको माफ नही करेगी। पूर्व विधायक शब्बीर अहमद बाल्मीकि ने अपने सम्बोधन में कहा कि विकास का दावा करने वाली सरकार का यह वादा पूरी तरह से दिखावा व ढकोसला साबित हो रहा है। सबका साथ सबका विकास का वादा पूरी तरह से फेल है। प्रदेश सरकार पूंजीपतियों की पोषक बन गयी है। इसमें किसान, नौजवान से लेकर आमजन तक हलकान व परेशान है। मंहगाई व भ्रस्टाचार चरम पर है। युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। हम सबको यह संकल्प लेकर अपने अपने क्षेत्र में जाना है कि सब अपने अपने बूथ पर मतों की रक्षा करने के साथ बूथ भी जिताने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मो0 रफी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने में कोई कसर नही छोड़ना है। जिले की सभी पांचो विधानसभा सीटों पर सपा के उम्मीदवार विजयी हो इसके लिये हम सभी को वोटर लिस्ट को सही कराने के लिये कमर कसनी होगी तथा एक भी वोटर नही छूटने चाहिये इसे हमें युद्ध अस्तर पर काम करना होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफर उल्लाह खान ‘बंटी’ ने किया। इस बैठक के अवसर पर पूर्व विधायक राम तेज यादव, के.के. ओझा, कुलदीप यादव, प्रमोद सिंह जादौन, कर्म राज वर्मा, नसीबुन्निशा, निशा शर्मा, साहिस्ता परवीन, विनोद यादव, पप्पू यादव के अलावा संगठन के काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाबू खान पत्रकार

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.