सहारनपुर22सितम्बर24*थाना चिलकाना,थाना जनकपुरी एवम थाना मण्डी प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की बड़े अपराधिक इतिहास वाले 4 वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी जबरदस्त कार्रवाई,लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ रेप करने वाला गिरफतार*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,हत्या व हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,आलाकत्ल लोहे का सरिया व डंडा बरामद*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर मे अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का हमेशा कड़ाई से पालन करने वाले *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक केरन सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले 4 शातिर वारंटियों अंकित पुत्र पाल्ला राम,रविन्द्र उर्फ काला पुत्र राजेन्द्र दोनों ही निवासी कस्बा सुल्तानपुर,कल्लू उर्फ सुमीत पुत्र पालचंद एवम प्रीतम पुत्र हरिसिंह दोनों ही निवासी गांव सलीरी को गिरफतार करने मे बड़ी सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी विवेक वैधवान ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आदित्य पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम जडोदाजट थाना देवबंद को ट्रांस्पोर्ट नगर के पीछे स्थित रजवाहे की पटरी से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस अभियुक्त को गिरफतार करने में पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से एक जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए हत्या एवम हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अब्दुल हफीज पुत्र महबूब हसन निवासी गांव घोघरेकी कोतवाली देहात को 62 फुटा रोड से किया गिरफतार।जिसकी निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे का सरिया एवम लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया है।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी,
कानपुर नगर22दिसम्बर24*यूपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया
लखनऊ22दिसम्बर24*-“भाजपा ने GST को साँप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है.-अखिलेश यादव