सहारनपुर खबर01मार्च*थाना मण्डी प्रभारी एवम थाना चिलकाना प्रभारी की 3 जिलाबदर अपराधियों बडी कार्रवाई*
*➡️थाना मण्डी क्षेत्र निवासी वशीम एवम शाकिब उर्फ काला व थाना चिलकाना क्षेत्र निवासी सद्दाम पर पुलिस टीमो की यूपी गुंडा एक्ट 3/4 में हुई बडी कार्रवाई*
*➡️अपर जिला मैजिस्ट्रेट-वित्त एवम राजस्व के दिशा निर्देश पर थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीमो द्वारा दोनों गैंग लीडरो से नोटिस तामील करा,छोड़ा सहारनपुर की सीमा से बाहर*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव ने स्वम अपनी पुलिस टीम के साथ कुख्यात बदमाश सद्दाम के घर नोटिस चस्पा कर,की मुनादी*
*➡️जिलाबदर अभियुक्तों को पनाह देने वाले ग्राम वासियों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के कुशल निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मध्यनजर कानून एवम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाबदर बदमाशों पर बड़े स्तर पर जिला बदर की जबरदस्त कार्रवाई की जा रही है।और यही नहीं जिलाबदर अपराधियों को सख्त हिदायत के साथ दूसरे जिलों की सीमा में छोड़ा जा रहा है।आज थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीमों उपनिरीक्षक ललित तोमर एवम प्रमोद कुमार ने हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, प्रदीप कुमार व कांस्टेबल पीयूष के साथ अपर जिला मैजिस्ट्रेट-वित्त एव राजस्व के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए यूपी गुंडा एक्ट 3/4 मे 6 माह के लिए जिला बदर किए गए अभियुक्त वसीम पुत्र सलीम निवासी हयात कालोनी,पूर्व में इब्राहिमाबाद कमेला कालोनी,हाल निवासी शकूरी मस्जिद के पास चांद कालोनी एवम शाकिब उर्फ काला पुत्र आसिफ निवासी टोपियां सराय के घर पहुंचकर दोनो अभियुक्तो से नोटिस तामील कराकर दोनों को ही छोड़ा जनपद सहारनपुर की सीमा से बाहर,उसके बाद पुलिस टीमों द्वारा सभी मौहल्ला वासियों एवम रिस्तदारो को सख्त हिदायत दी गई,कि जिलाबदर अभियुक्त वशीम तथा शाकिब उर्फ काला को पनाह देने वालों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई।
*👉थाना चिलकाना क्षेत्र निवासी बदमाश सद्दाम भी हुआ जिलाबदर*
जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद अपर जिला मैजिस्ट्रेट-वित्त एवम राजस्व द्वारा कुख्यात बदमाश सद्दाम पुत्र इरफान उर्फ फानू निवासी ग्राम दुमझेडा थाना चिलकाना को यूपी गुंडा एक्ट 3/4 के तहत जिलाबदर किया गया।अपर जिला मैजिस्ट्रेट-वित्त एवम राजस्व के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव ने अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार व
मनोज कुमार के साथ जिलाबदर बदमाश सद्दाम के घर दुमझेडा पहुंचकर नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कर,दी सख्त हिदायत,कि अभियुक्त सद्दाम को पनाह देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान*
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*