सहारनपुर कैलाशपुर15अगस्त24*विधुत विभाग ने 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*➡️कैलाशपुर उप खण्ड कार्यालय सहित सभी बिजली घरों पर स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय महा पर्व बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया।*
➡️उप खण्ड अधिकारी अंकित त्यागी ने कहा आज के दिन ही हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था जिसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। और सभी ने देश की आजादी में वीर क्रांतिकारियों को याद किया जिन्होंने हमारे देश की आजादी में अपनी जान गंवाई उन वीर बलिदानी सपूतों को नमन किया और सभी ने उनको ना भूलने की कसम खाई।
➡️अवर अभियंता सुनील कुमार ने कहा हम एक दूसरे के प्रति एकजुट होकर प्रेम भाव पैदा करना चाहिए और हम सब एकजुट होकर ही अपने देश को कामयाब बनाएंगे और पीड़ितों और असहाय लोगों की मदद करेंगे।
*इस मौके पर*
➡️एसडीओ अंकित त्यागी अवर अभियंता सुनील कुमार नोडल अधिकारी कमल दीप, राजीव, कुमार रिंकू बाबू अजय कुमार, दीप सिंह, सुरेश, कुमार लाइनमैन सहजाद, रोहित, कुमार अंकित, कुमार सोनू, कुमार राजकुमार, सेरु, निगम कुमार अंकुर राजपूत गगन कुमार
अमित कुमार, कोकी यादव, दलीप कैडी, विनीत कुमार, कैडी, समीम, सुनील कुमार मुंशी डॉ रविंद्र, कुमार अजय कुमार संदीप, कुमार विकाश कुमार कम्बोज,
नीरज समीम अमित भवानी रविन्द्र शुभम शक़ीब राहुल आदि मौजूद रहे।
*✍️मिडिया रिपोर्ट:-राजीव चौधरी गुर्जर*
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।