शाहजहांपुर31अगस्त*सतीश कठेरिया बने बिधुत सविंदा कर्मचारी संगठन के तहसील अध्यक्ष
खुटार(शाहजहांपुर)नगर के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी विद्युत उपकेंद्र खुटार पर तैनात संविदा कर्मचारी सतीश कठेरिया को विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें संगठन का पुवायां तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष सतीश कठेरिया ने कहा वह हमेशा विद्युत संविदा कर्मचारियों की हक की लड़ाई लड़ते रहें हैं।आज जो संगठन के द्वारा हमे दायित्व दिया गया है।बह संगठन को मजबूत करेंगे और संगठन के माध्यम से विद्युत संविदा कर्मचारी के हक की लड़ाई लड़ने का प्रयास करेंगे। उनके साथ ही विद्युत संविदा कर्मचारियों ने उन्हें माला बनाकर बधाई दी एवं मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।इस मौके पर बिधुत सविंदा कर्मचारी जहांगीर, शैलेंद्र कुमार, किशन कठेरिया, राजीव राना,अफरोज खान, चंदन कठेरिया, मुन्ना लाल, सहित तमाम बिधुत सविंदा कर्मचारी मौजूद रहे।
शाहजहांपुर से केपी सिंह न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:
पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*पूर्णिया जिले के अमोर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की विशालजन सभा