Lmp updates-
लखीमपुर खीरी 13/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
● लखीमपुर – शांतनु तिवारी हमले के मामले में पुलिस पर निर्दोष लोगों को हिरासत में लेने का आरोप, पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है
● खमरिया–खीरी – रेहुआ में भीषण एक्सीडेंट हुआ है, एक आशा वर्कर की मौत हुई है और दो लोग घायल हैं, सीएचसी अधीक्षक की रैली में आशा बहुओं व संगिनी को बुलाया गया था
● लखीमपुर खीरी – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जारी है, बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं
● मैगलगंज – बाईपास लिधियाई मोड़ के पास दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है, गंभीर रूप से घायल दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया, घायल मैगलगंज के धर्माखेड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं
● गोला नगर – नानक चौकी के अंतर्गत भूसौरिया गांव में आलोक की पिटाई के बाद इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में चश्मदीद गवाह को धमकाने का आरोप लगा है, गवाह ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है
● लखीमपुर – लखीमपुर–अलीगंज मार्ग पर देवकली के निकट अंबुपुर गांव के पास पिकअप ने ऑटो रिक्शा को सामने से टक्कर मारी, ऑटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।