लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1 बजे की महत्वपूर्ण खबरें
➡️…देवरिया में दिशा बैठक के दौरान बरहज विधायक का हंगामा!
कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों पर भड़के विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका, बैठक बीच में ही छोड़ी!
देवरिया जिले में दिशा की बैठक उस समय विवादों में आ गई जब बरहज से बीजेपी विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका ने जिला अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया और गुस्से में बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए।
विधायक ने कहा
इस बैठक का कोई मतलब नहीं है, अधिकारी जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते।”
“सुनो एसडीएम साहब! मैं अब पीडब्ल्यूडी ऑफिस चल रहा हूं, वहीं बैठक कर रहा हूं!”
👉 इस बयान के बाद सभागार में माहौल गरमा गया।
➡️….रायबरेली – मन को व्यथित करने वाली घटना आई सामने
➡5 दिन तक भाई के शव के पास भूखी बैठी रही बहन
➡संदिग्ध हालत में घर के अंदर मिला था बुजुर्ग का शव
➡बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को दी थी सूचना
➡घर का गेट खोलकर पहुंची पुलिस के उड़े होश
➡शव के पास ही मृतक की बहन बैठी रही
➡हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.
➡️….दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के “विशेष गहन पुनरीक्षण” पर कहा, “जब आपको (मतदाताओं के) नाम काटने ही हैं तो आसानी से काट लेंगे, उसमें क्या है? काम मुश्किल तब होगा जब आपकी नीयत साफ होगी। 2003 में बिहार में जब यही पुनरीक्षण हुआ था तब एक साल की समय लगा था… अब आप केवल 25 दिनों में इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लेंगे? तो आपकी नीयत तो यही है कि केवल नाम काटने हैं, कागजों की जांच नहीं करनी और आपको तो मालूम ही है कि किस वर्ग के नाम काटने हैं… हमारे पास तमाम विकल्प सड़क से लेकर संसद तक खुले हैं और इस देश में किसी एक संस्था की दादागिरी नहीं चल सकती।”
➡️……देहरादून: नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “…हमने पिछले 10-11 साल में देखा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला क्षेत्र नागरिक उड्डयन बना है…पूरी दुनिया में भारत तीसरा सबसे बड़ा घरेलू नागरिक उड्डयन नेटवर्क बना है…पहाड़ी राज्यों में हेलीपोर्ट्स बनाने की संभावनाएं हैं, तो हेलीपोर्ट्स के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से राज्यों को क्या-क्या मदद हो सकती है और किन लोकेशन पर यह हेलीपोर्ट्स बन सकते हैं, इसपर भी हम विचार करेंगे…”
➡️….श्रावस्ती – झाड़-फूंक के बहाने महिलाओं से यौन शोषण
➡दो सगे भाइयों पर यौन शोषण के गंभीर आरोप
➡मुस्ताक और मुमताज नाम के दो भाइयों आरोप
➡महिलाओं ने अश्लील हरकत और दुष्कर्म का आरोप
➡15,000 से 20,000 रुपये तक वसूलते हैं- महिलाएं
➡दोनों भाई यौन संबंध बनाने का दबाव डालते हैं-महिलाएं
➡हिंदू महिलाओं पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप
➡ग्राम बेलहा राघव, नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र का मामला.
➡️……देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए विशेष है। आज से 4 वर्ष पूर्व मुझे उत्तराखंड राज्य के मुख्य सेवक के रूप में मेरी पार्टी ने मेरे लिए यह जिम्मेदारी तय की। इन 4 वर्षों में अनेक चुनौतियां हमारे सामने आईं और हर बार वो चुनौतियां हमारे लिए अवसर बन गईं…सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए इसी भावना के साथ उत्तराखंड के स्वाभिमान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हमने निरंतर प्रयास किया है…”
➡️…..हापुड़ – भाजपा नेता संजीव यादव की गुंडई
➡फोन दुकानदार से एक हजार रुपए में खरीदा फोन
➡डेढ़ लाख का फोन एक हजार रुपए देकर खरीदा
➡रुपयों का तकादा करने पर BJP नेता ने दी धमकी
➡संजीव ने जमीन दिलाने के नाम पर भी की ठगी
➡संजीव यादव ने एक व्यक्ति से ठगे 34 लाख
➡पीड़ित दुकानदार ने संजीव पर दर्ज कराया मुकदमा
➡गढ़ कोतवाली पुलिस ने संजीव को तमंचे के साथ दबोचा.
➡️… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच गए हैं। वहां पीएम नरेंद्र मोदी का पारंपरिक अंदाज़ में जोरदार स्वागत हुआ, जहां उनकी अगवानी पारंपरिक भोजपुरी चौताल की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ की गई। यह मोदी का बतौर प्रधानमंत्री इस कैरेबियाई देश का पहला आधिकारिक दौरा है और वर्ष 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें