October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ4अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ4अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ4अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सुपरटेक घोटाले में सूत्रों के हवाले से खबर, CBI ने यूपी, हरियाणा DGP से मांगी फोर्स , CBI कर रही 9 हजार करोड़ के घोटाले की जांच, जांच करने के लिए CBI बनाएगी विशेष टीम, यूपी और हरियाणा राज्य के पुलिस की टीम, सुपरटेक की ज्यादातर परियोजनाएं NCR में हैं, CBI सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच कर रही है, CBI को बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों की जरूरत , सीबीआई ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा, सीबीआई ने 12 डिप्टी एसपी, 20 इंस्पेक्टर मांगे, 10 महिला कॉन्स्टेबल व हेड कॉन्स्टेबल की मांग की,. पुलिसकर्मियों से प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए.

➡लखनऊ- माता प्रसाद पांडेय का बरेली जाना कैंसिल, अखिलेश यादव से मिलेंगे माता प्रसाद पांडेय, अखिलेश से मिलकर अगली रणनीति करेंगे तैयार, बरेली जाने की अगली तारीख पर करेंगे चर्चा

➡मैनपुरी – आमिर ने आदित्य बनकर प्रेम जाल में फंसाया, गोरखपुर की महिला को फंसाया प्रेम जाल में, आमिर, उसके भाई पर रेप करने का भी आरोप, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात- पीड़ित महिला, सच सामने आने पर धर्म परिवर्तन का दबाव-महिला,. SP के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने किया केस दर्ज , शहर कोतवाली पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी.

➡आगरा – देवी प्रतिमा विसर्जन में हादसे का मामला, नदी में 40 घंटे से लगातार चल रहा रेस्क्यू, पैरामिलिट्री, NDRF का जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन, 13 लोग नदी में डूबे थे, 6 को निकाला गया, पांच मृत लोगों के हो चुके हैं अंतिम संस्कार, हादसे में सात लोग नदी में अभी भी लापता, एक युवक का आगरा के SN में इलाज जारी, नदी किनारे बैठकर ग्रामीण कर रहे इंतजार, घटना से मृतकों के परिवार में छाया मातम,. आगरा के खेरागढ़ इलाके का मामला

➡सोनभद्र- अधिकांश हिस्सों में बारिश ने बरपया कहर, दुबेपुर, रामपुर गांव में बारिश से हाहाकार, गांव का अधिकांश हिस्सा तालाब में तब्दील, 100 से ऊपर कच्चे मकान हुए प्रभावित, बारिश से कई मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त, मकान में रखा खाने पीने का सामान बेकार, ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल को बनाया आशियाना, जल्द पक्का घर, खाने का सामान मिले- ग्रामीण

➡सोनभद्र- अधिकांश हिस्सों में बारिश ने बरपया कहर, दुबेपुर, रामपुर गांव में बारिश से हाहाकार, गांव का अधिकांश हिस्सा तालाब में तब्दील, 100 से ऊपर कच्चे मकान हुए प्रभावित, बारिश से कई मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त, मकान में रखा खाने पीने का सामान बेकार, ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल को बनाया आशियाना, जल्द पक्का घर, खाने का सामान मिले- ग्रामीण

➡शामली – शामली से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर, चार बच्चों को लेकर यमुना में कूदा पिता, त्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम, कूदने से पहले पीड़ित युवक ने बनाया वीडियो, युवक की पत्नी 2 दिन से प्रेमी के साथ लापता, गोताखोर युवक, मासूम बच्चों की कर रहे तलाश, कैराना के मोहल्ला खैलकला निवासी है परिवार

➡बदायूं – संदिग्ध हालात में युवक को लगी गोली, ली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल, , दोस्त पर घर से बुलाकर ले जाने का आरोप, घर से ले जाकर गोली मारने का आरोप, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के दातागंज कस्बे की घटना

➡कानपुर – होटल में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, बदमाशों ने होटल में की तोड़फोड़, फायरिंग, होटल के बाहर खड़ी कार के शीशे भी तोड़े, होटल संचालक ने अंदर छिपकर बचाई जान, साढ़ थाने से 500 मीटर दूर पर उत्पात मचाया, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

➡कानपुर देहात – नो एंट्री जोन में बड़ा सड़क हादसा , कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा , मौके पर बाइक सवार गार्ड की मौत, कुचलकर कंटेनर हो गया फरार, परिजनों ने रोड जाम कर काटा हंगामा, पुलिस के आलाधिकारी, फोर्स समेत पहुंचे, परिजन मुआवजे, कार्रवाई की मांग पर अड़े, रनिया थाना क्षेत्र के मैथा मार्ग पर हादसा

➡रायबरेली- घर के बाहर संदिग्ध पर्ची से मचा हड़कंप, पर्ची में 10 घरों में चोरी करने का ऐलान, 15 लोगों की हत्या की भी लिखी है बात, बकायदा टाइमिंग के साथ चोरी करने का जिक्र, चोरी समाप्त होने का टाइम भी पर्ची में लिखा, गांव में दहशत फैली, पुलिस को दी सूचना, महराजगंज कोतवाली के मोन गांव का मामला.

➡देहरादून – UKSSSC परीक्षा से पहले पकड़ा गया संदिग्ध अभ्यर्थी,. फर्जी दस्तावेज और जानकारियों से किए तीन आवेदन, युवक ने सहकारी निरीक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया, देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले सुरेंद्र पर FIR

➡देहरादून – उत्तराखंड में कल से 2 दिन बारिश का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बारिश, 2 दिन भारी बारिश को लेकर जारी की चेतावनी, गरज के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून में ऑरेंज अलर्ट, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी में अलर्ट

➡दिल्ली- भारत समाचार पर सांसद इकरा हसन EXCLUSIVE, आई लव मोहम्मद में आपत्ति क्यों- इकरा हसन, यूपी में अघोषित इमरजेंसी दिख रही है- इकरा हसन,. हमें बरेली में बस लोगों से मिलना है- इकरा हसन, बरेली में हिंदू-मुस्लिम का एजेंडा उठाया जा रहा- इकरा, सत्ता से बाहर होने से डर गई है सरकार- इकरा हसन, घटनाओं पर जनप्रतिनिधियों को मिलने का हक- इकरा, हम वहां के लोगों से मिलकर रहेंगे, बात करेंगे- इकरा, बरेली में लोगों को प्रशासन ने प्रताड़ित किया- इकरा हसन

➡दिल्ली- भारत समाचार पर सांसद हरेंद्र मलिक EXCLUSIVE, हम वहां बस सौहार्द का संदेश लेकर जा रहे थे- हरेंद्र, अब क्या सांस भी इनसे पूछकर लिया करेंगे- हरेंद्र, हम तो गांधीवादी, मारना है डंडा तो मार लो- हरेंद्र, वर्ग विशेष के साथ ज्यादती छुपाने का तरीका- हरेंद्र, पुलिस हमें कह रही है आप आगे नहीं जाओगे- हरेंद्र, अब अधिकारियों के चेहरे के तेवर बदल रहे हैं- हरेंद्र

➡दिल्ली- दिल्ली से पीएम सेतु योजना की शुरुआत, बिहार के युवाओं से पीएम का वर्चुअल संवाद, 62 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ, बेरोजगार युवाओं को हर माह एक हजार मिलेंगे, राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं का योगदान- पीएम, हम युवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध- पीएम, हुनरमंद लोगों का सम्मान होना चाहिए – पीएम, NDA सरकार की प्राथमिकता में बिहार के युवा- पीएम

➡देवरिया – जिले में लगातार बारिश के चलते तबाही, तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, सड़को पर गिरे दर्जनों पेड़, आवगमन प्रभावित, भारी पेड़ गिरने की आशंका से घर कराए खाली, जिला प्रशासन ने कई घरों को कराया खाली, DM कई जगह पर कर रही हैं निरीक्षण, अपील

➡ग्रेटर नोएडा – शादीशुदा दारोगा और महिला सिपाही की प्रेम कहानी , दबिश के बहाने पिकनिक मनाने जाते दोनों , पत्नी ने दारोगा की शिकायत पुलिस को दी , महिला सिपाही ने दारोगा के नाम का टैटू भी बनवाया , दोनों के अश्लील फोटो और चैटिंग भी आई सामने , पत्नी ने ख़ुद की जान का बताया खतरा , शराब पीकर पीटने, घर से निकालने का आरोप , 10 साल पहले दारोगा की हुई थी शादी, सेक्टर 24 थाने में तैनात नीरज सिंह चल रहा सस्पेंड , दारोगा की पत्नी ने बिसरख थाने में दी शिकायत

➡संभल- संभल में मस्जिद तोड़े जाने पर बोले सांसद बर्क, ‘पुलिस प्रशासन इन कामों में समय नष्ट कर रहा’, धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा- जियाउर्रहमान, सरकारी जगह पर कब्जा सिर्फ वहीं नहीं- जियाउर्रहमान, लेकिन प्रशासन धर्म विशेष को टारगेट कर रहा- बर्क

————————————

Taza Khabar