लखनऊ27जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें
[27/01, 3:47 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
परिवहन विभाग मौनी अमावस्या पर्व पर 1000 अतिरिक्त बसें चलाएगा, ताकि महाकुंभ स्नान के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। परिवहन निगम ने मौनी अमावस्या पर 7000 बसों के संचालन की योजना पहले से ही की थी। मौनी अमावस्या पर आने वाले काफी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं।
परिवहन मंत्री ने निर्देश दिया कि प्रयागराज में बने नौ अस्थाई बस स्टेशनों पर यात्रियों के रुकने, कंबल, चाय आदि की व्यवस्था के लिए भी एनजीओ आदि से संपर्क करें। यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं बस स्टेशनों पर मुहैया कराई जाएं। जिनके रहने की व्यवस्था नहीं हो उन्हें अस्थाई बस स्टेशनों पर भी रुकने की व्यवस्था करें। अस्थाई बस स्टेशनों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसके लिए एक प्लान तैयार करें।
परिवहन मंत्री ने बसों में फर्स्ट एड, फायर सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एंबुलेंस व क्रेन की व्यवस्था भी समुचित करने को कहा। ताकि आपातकाल में तत्काल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। बैठक में सभी जिलों के प्रशासनिक, पुलिस व विभागीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे।
[27/01, 4:47 pm] Anju Agarwal Knp: Breaking News
प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त बड़ी खबर!!
महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों की आपस में टक्कर!!
मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं दोनो मृतक!!
प्रतापगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो और DCM आमने सामने की टक्कर!!
दो की मौत,दर्जन भर से अधिक घायल!!
स्थानीय सीएचसी में हुआ प्राथमिक इलाज!!
6 घायल मेडिकल कालेज रेफर,2 की मौत,2 की हालत गंभीर!!
स्कार्पियो ड्राइवर को नींद आने से हुई दुर्घटना!!
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल!!
प्रयागराज से अयोध्या जा रही थी स्कार्पियो अयोध्या की तरफ से आ रही थी DCM
कोहड़ौर थाना इलाके में अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर क्षीड़ा में हुई घटना!!
[27/01, 4:47 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
यूपी में फिर बदलेगा मौसम…!!
अगले 48 घंटों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट UP में मौसम फिर से बदलने वाला है!!
मौसम विभाग ने 29 जनवरी को तेज हवा के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है!!
इससे तापमान में गिरावट आएगी पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 जनवरी को तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है!!
वहीं हल्की धुंध या कोहरा सुबह के समय छा सकता है!!
मौनी अमावस्या को प्रयागराज का मौसम साफ रहने का अनुमान है!!
[27/01, 4:48 pm] Anju Agarwal Knp: यूपी उन्नाव से बड़ी ख़बर
उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत अपने ही छात्रों को बस ने रौंदा 1 की मौत 3 घायल!!
सरस्वती बाल विद्या मंदिर मे लगी बस ने छुट्टी के बाद लौट रहे बाइक सवार छात्रों को कूचल दिया!!
3 की हालत नाजुक,1की मौत!!
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….