लखनऊ14जुलाई25*ठाकुरगंज की तरह कभी भी जोशी टोला में भी हो सकती है कोई बड़ी घटना !*
क्षेत्रवासियों ने किया विधायक व पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन
लखनऊ। भवानीगंज वार्ड के हैदरगंज में खुले हुए नाले को लेकर क्षेत्रवासियों ने पश्चिम विधानसभा के विधायक अरमान खान व नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि विधायक अरमान खान ने भवानीगंज वार्ड के जोशी टोला के खुले नाले की कभी सफाई नहीं कराई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है विधायक अरमान खान के पास कई बार गए नाले की समस्या को लेकर, लेकिन न विधायक और न ही क्षेत्रीय क्षेत्रीय पार्षद सुनते हैं। जोन 6 के अंतर्गत आने वाले जोशी टोला में पिछले सात सालों से अधिकतर समय से नाले के पत्थर टूट चुके है, और हर दिन कोई न कोई नाले में गिरता रहता है। नगर निगम में भी कोई सुनवाई नहीं होती, यहां किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए