July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ ०९ फरवरी २०२५*यूपीआजतक न्यूज  चैनल पर रात  10 बजे की बड़ी खबरें.........

लखनऊ ०९ फरवरी २०२५*यूपीआजतक न्यूज  चैनल पर रात  10 बजे की बड़ी खबरें.........

लखनऊ09फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम की बड़ी खबरें

लखनऊ09फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम की बड़ी खबरें

[09/02, 8:20 am] +91 94566 47591: *फिरोजाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़!*

मैनपुरी रोड पर हुई पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़। शातिर बदमाश राजकुमार (निवासी जैतपुर, आगरा) घायल। संजय वर्मन (निवासी इटावा) मौके से फरार। पुलिस ने बरामद किए—बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस और ₹10,600।

📍थाना शिकोहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
[09/02, 8:21 am] +91 94566 47591: *झांसी: किडनैप के बाद युवक की निर्मम हत्या*!

मृतक किसान के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान। बेरहमी से पीटने के बाद गला घोंटकर हत्या। 3 दिन पहले 4 बदमाशों ने कार से किया था अपहरण। सूचना के बाद भी एक्टिव नहीं हुई इलाका पुलिस। परिवार में मचा कोहराम, भाई सहित 4 पर हत्या का आरोप।

बबीना टोल के पास हाईवे किनारे झाड़ियों में मिला शव।
[09/02, 9:33 am] +91 93360 62371: ➡️ *प्रयागराज में एकादशी पर करोड़ो लोगो ने किया स्नान, रात के 2 बजे भी लगी रही वाहनों की लम्बी कतार*

कल एकादशी पर 1.32 करोड़ दर्शनार्थी प्रयागराज पहुंचे।

उसको लेकर काशी और अयोध्या की ओर भी वाहनों का काफी दबाव बना हुआ है।
संभवतः अब 26 तक यही स्थिति रहेगी। नदियों को सागर में मिलते सुना होगा, अब तो ‘सनातनियों का महासागर’
नदियों से मिलने के लिए चला आ रहा है।

बनारस शहर में कल से ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा हो गया है। पुलिस आयुक्त ने कल यूपी 65 वाले वाहनों को छोड़ कर अन्य वाहनों को पुरानी व्यवस्था के अनुसार बाहर ही रोकने का आदेश दिया, तब जाकर स्थिति कुछ हद तक सामान्य हुई।
हालांकि, इसके बावजूद कल शहर में वाहनों का भारी दबाव रहा। हाईवे की प्रयागराज से वाराणसी लेन तो कई जगह चोक रही।

प्रयाग, काशी, अयोध्या, गया और नैमिषारण्य (सीतापुर) क्रमशः ओवरलोडेड हैं।: इसके बाद ही चित्रकूट और मैहर में भी काफी दबाव दिख रहा है।
[09/02, 10:53 am] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।*

उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

साथ ही, सीएम योगी ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
[09/02, 11:02 am] +91 94566 47591: *शाहजहांपुर | ब्रेकिंग*

*शराब के ठेकों में बड़ा घोटाला, 12 ठेकेदारों पर कार्रवाई*

12 ठेकेदारों पर 5 मुकदमे दर्ज, ठेकों के लाइसेंस निरस्त। पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह के परिवार के सभी सदस्य आरोपी। घोटाले में दो जिला पंचायत सदस्य भी शामिल।

सिक्योरिटी मनी में फर्जीवाड़ा – ₹50,000 को ₹5 लाख दिखाया गया। जिला आबकारी अधिकारी की शिकायत पर FIR दर्ज।

शराब ठेकों में भारी घोटाले के बाद प्रशासन सख्त!
[09/02, 11:26 am] +91 87658 77512: *🏵️दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने आज उपराज्यपाल वीके से मुलाकात पर अपना इस्तीफा सौंप दिया है।*

अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंंत्री पद छोड़ने के बाद उन्होंने पिछले साल 21 सितंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि, उनका कार्यकाल महज साढ़े चार महीने का ही रहा। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं थीं।
[09/02, 12:41 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली ब्रेकिंग*

*दिल्ली सचिवालय में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। निजी व्यक्तियों को अब पहचान पत्र के बाद ही प्रवेश मिलेगा। सभी फ्लोर पर निजी सुरक्षा गार्डों की निगरानी बढ़ा दी गई है*।

24 घंटे सीसीटीवी से सभी मंजिलों की निगरानी की जाएगी। किसी भी फाइल, दस्तावेज़, या कंप्यूटर हार्डवेयर को बाहर नहीं ले जाने दिया जाएगा।
[09/02, 12:52 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली में AAP की हार के बाद कवि सम्मेलन में केजरीवाल पर कुमार विश्वास ने ली चुटकी*

कुमार विश्वास ने कहा कि जिसने अपने मित्र से छल किया हो उसका सर्वनाश तो निश्चित है, यहीं नहीं उन्होंने स्वाति मालीवाल वाली घटना का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल की तुलना दुर्योधन से की.
[09/02, 1:11 pm] +91 94566 47591: *कटक वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया*
[09/02, 1:14 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली ब्रेकिंग*

*दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज कुछ प्रमुख नेता पहुंचे: सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के आवास का दौरा किया*।

बाबरपुर से जीते प्रत्याशी गोपाल राय भी उनके साथ मौजूद थे।

इसके अलावा, महामंत्री संदीप पाठक भी केजरीवाल के आवास पर पहुंचे।
[09/02, 1:16 pm] +91 94566 47591: *Breaking News*

*प्रयागराज शहर और कुंभ मेला क्षेत्र के सभी एंट्री प्वाइंट बंद कर दिए गए हैं।*

लाखों श्रद्धालु जहां है वही थम गए हैं। भयंकर भीड़ और उतनी ही भयंकर बदइंतजामी है। 20 20 किमी पैदल चलने के बाद भी कुंभ क्षेत्र में एंट्री नहीं हो रही।

श्रद्धालुओं को जानकारी देने वाला कोई नहीं। किसी के पास कोई जानकारी नहीं की कौन सा रास्ता खुलेगा और कब तक बंद रहेगा।

कुंभ में तैनात दो IPS अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था को अपनी निजी जागीर बना ली है।

एंट्री प्वाइंट पर दरोगा सिपाही लेवल के पुलिस वाले तैनात है जो केवल पुलिस अधिकारियों के प्रोटोकॉल युक्त वालों परिजनों को डायरेक्ट एंट्री दे रहे है। बाकी आम आदमी के लिए सब बंद है।

माइक से ऐलान हो रहा है जहां जो घाट दिखे वहीं स्नान करो और लौट जाओ।

बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे ठक्कर बेहाल हैं। पानी पीने का तक की व्यवस्था नहीं है।

सबसे नरकीय स्थिति नागवासुकी मंदिर के पास है। वहां बदइंतजामी सबसे चरम पर है। आम आदमी के लिए कुंभ क्षेत्र घुसना ही दिवा स्वप्न हो गया है।

शासन स्तर पर कोई मॉनिटरिंग नहीं होने से पूरी मेला व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है।
[09/02, 1:20 pm] +91 94566 47591: *Breaking News*

*वृंदावन में वीकेंड छुट्टी के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए हर रास्ते पर भीड़-भाड़ नजर आ रही है।*

श्रद्धालुओं को बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है।

हर एक रास्ता, खासकर बांके बिहारी जी के आसपास, पैक हो चुका है।

श्रद्धालुओं के लिए बढ़ती भीड़ के कारण यात्रा करना मुश्किल हो गया है।
[09/02, 1:33 pm] +91 94566 47591: *Breaking News*

*गैस सिलेंडर पाइप फटने से भीषण आग*

बाराबंकी के बंबरौली गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर का पाइप फटने से हादसा हो गया।

पाइप फटने के बाद भीषण आग लग गई, जिससे खाना बना रही महिला समेत 6 लोग झुलस गए। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे CHC से रेफर किया गया।

कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के बंबरौली गांव की यह घटना है।

घटना के बाद स्थानीय पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंची हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
[09/02, 2:04 pm] +91 87658 77512: ⬇️NEWS UPDATES⬇️
*🏵️Sun, 9th Feb, 2025@14.00🏵️*
*LEAD NEWS*
👇

1.छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर, 2 जवान भी शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी।

2.दिल्ली विधानसभा भंग, आतिशी के इस्तीफे के बाद LG सक्सेना से मिले प्रवेश वर्मा समेत BJP विधायक, नए CM की रेस तेज, गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक, शाम में विधायकों से मिलेंगे BJP अध्यक्ष।

*WEST BENGAL*
3.जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के समक्ष वर्चुअल तरीके से हुए पेश।

4.’एक दिन संजय राय करेगा असली सच का खुलासा’ RG Kar की मृतक महिला डॉक्टर की मां का दावा, अभया के जन्मदिन की स्मृति में आज कई कार्यक्रम निर्धारित।

5.भांगर के काशीपुर थाना इलाके में सब्जी व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 16 हजार रुपए, फायरिंग में गंभीर रूप से घायल व्यापारी RG Kar अस्पताल में भर्ती।

6.जलपाईगुड़ी में नशीला चॉकलेट खिलाकर नाबालिग स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में टोटो चालक गिरफ्तार।

*NATIONAL*
7.महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, 10-15 किमी लंबा जाम:जगह-जगह गाड़ियां फंसी, जंक्शन में एंट्री का प्लान बदला; अखिलेश ने श्रद्धालुओं से हालचाल पूछे।

8.CBI ने रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ ऑडिटर को 10 लाख की घूसखोरी में किया गिरफ्तार।

9.UP: कुशीनगर की मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर, स्टे खत्म होते ही लिया एक्शन, भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात।

10.ना रोल मिला, ना ही मूवी… उत्तराखंड के पूर्व CM रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के साथ हुआ बड़ा धोखा, 4 करोड़ की ठगी।

11.AAP केजरीवाल की जागीर नहीं, मैंने भी 12 साल पार्टी को दिए…’, खूब बरसीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल।

12.जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी मंदिर के आसपास शराब और मांसाहारी भोजन पर दो महीने तक बैन।

13.श्रद्धा वाकर के पिता का मुंबई में निधन, बेटी के अंतिम संस्कार का कर रहे थे इंतजार, पार्टनर आफताब ने बेरहमी से हत्या की थी।

14.ओड़िशा के मालकानगिरी में जंगल में पेड़ से लटके मिले दो छात्राओं के शव, सातवीं कक्षा में पढ़ती थीं दोनों नाबालिग।

*SPORTS*
15.IND vs ENG दूसरा वनडे: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, कोहली की वापसी, जायसवाल बाहर; वरुण चक्रवर्ती डेब्यू कर रहे।
[09/02, 2:06 pm] +91 94566 47591: *आगरा*

*समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “हम चाहते थे कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी जीते, लेकिन भाजपा जीती। लोकतंत्र में हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं। हार बहुत कुछ सिखाती है और आने वाले दिनों में INDIA गठबंधन और मजबूत होगा…*

मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव नहीं लूट थी। जनता ने इसे देखा है… जो लोग कह रहे हैं कि हमने अयोध्या की सीट (लोकसभा में) हारने का बदला ले लिया है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप अयोध्या से बदला नहीं ले सकते…”
[09/02, 2:24 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली वालों को दुष्यंत गौतम के रूप  में नया मुख्यमंत्री मिल सकता है*

दिल्ली में बीजेपी के लिए सीएम का चुनाव करना बहुत कठिन होने वाला है. बीजेपी को एक ऐसी शख्सियत का चुनाव करना है जो सबको साथ लेकर चल सके और इतना तेज तर्रार हो कि दिल्ली में ठप पड़ चुके विकास कार्यों, साफ सफाई आदि में तुरंत बदलाव ला सके. वो भी ‘लो प्रोफाइल’ रहकर.  दिल्ली में सीएम बनने वाले चेहरों में जो नाम सबसे आगे चल रहे हैं उनमें दुष्यंत गौतम ,प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेव का नाम है.
[09/02, 2:35 pm] +91 94566 47591: *प्रयागराज महाकुंभ: श्रद्धालुओं की भारी संख्या में स्नान*

दोपहर 2 बजे तक: प्रयागराज के संगम में 1.09 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

कल्पवास: 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में कल्पवास किया।

स्नान की कुल संख्या: कल तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कुंभ मेले में स्नान कर चुके हैं।
[09/02, 2:37 pm] +91 94566 47591: *बरेली में अफीम तस्करी का खुलासा, दो गिरफ्तार*

पुलिस ने 209 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। अफीम की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपी लंबे समय से अफीम तस्करी में लिप्त थे। गिरफ्तारी फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पिपरिया रोड से हुई।
[09/02, 2:39 pm] +91 94566 47591: *अलीगढ़ में AMU में बीफ बिरयानी पार्टी का विवाद*

AMU (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) में बीफ बिरयानी पार्टी के लिए न्योता दिया गया। बीफ बिरयानी का न्योता सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

AMU प्रशासन ने नोटिस को लेकर कार्रवाई शुरू की, और वायरल करने वाले छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

नोटिस में ‘बीफ बिरयानी’ लिखना प्रशासन ने मानवीय भूल माना और नोटिस वापस लिया। यह नोटिस AMU के सुलेमान हॉल से जारी किया गया था।
[09/02, 2:48 pm] +91 94566 47591: *छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 31 हुई*

ऑपरेशन में सेना के 2 जवान भी शहीद हुए .
[09/02, 2:51 pm] +91 94566 47591: *बिहार*

*CM नीतीश से लेकर मंत्री-विधायक तक की सैलरी रुकी:36 दिन से बिहार सरकार का अकाउंट फ्रीज, टीचर-सिपाही सहित 9 लाख कर्मचारियों का वेतन रुका*
[09/02, 2:54 pm] +91 94566 47591: *फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत*

बाइक से मथुरा घूमने गए 3 दोस्तों की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई।

यह हादसा मक्खनपुर क्षेत्र के घुनपई के पास रूपसपुर रोड पर हुआ।

तीनों मृतक दोस्त बीएससी फाइनल ईयर के छात्र थे और मथुरा की तरफ जा रहे थे जब अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
[09/02, 2:55 pm] +91 94566 47591: *प्रयागराज*

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कल प्रयागराज दौरा होगा। वे त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी और 8 घंटे से अधिक समय तक शहर में रहेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू अक्षय वट का दर्शन-पूजन करेंगी और बड़े हनुमान का दर्शन भी करेंगी। वे देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी और डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का अवलोकन भी करेंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
[09/02, 3:48 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* जल्द होगा दिल्ली के CM के नाम का ऐलान! अमित शाह के आवास पर हुई बैठक, नड्डा-बैजयंत पांडा और बीएल संतोष मौजूद

*2* दिल्ली CM की रेस में सबसे आगे प्रवेश वर्मा, मोदी का इशारा पूर्वांचल की ओर; 7 चेहरे और भी जो बन सकते हैं ‘दिल्ली के बादशाह’

*3* BJP ने दो साल पहले बनाया दिल्ली विजय का प्लान, केजरीवाल से नाराज जाट-गुर्जरों को साधा, RSS ने दिलाए झुग्गियों के वोट

*4* AAP की हार के बाद आतिशी ने छोड़ा दिल्ली की CM का पद, LG को सौंपा इस्तीफा; विधानसभा भी हुई भंग

*5* छत्तीसगढ़ में बीजापुर में 31 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट, कई हथियार भी बरामद; 2 जवान शहीद

*6* राज्यों द्वारा कर योगदान के हिसाब से फंड मांगना छोटी सोच’, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान,पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में महाभारत के अर्जुन की तरह, मोदी सरकार का ‘फोकस’ पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों के विकास पर रहा है

*7* रेवड़ी-ईमानदारी फेल, AAP को ओवरकॉन्फिडेंस ले डूबा, शराब घोटाले ने केजरीवाल की इमेज बिगाड़ी, फ्री स्कीम पर भारी पड़ीं टूटी सड़कें

*8* केरल में विकास कार्य ठप! प्रियंका गांधी ने फिर उठाया फंडिंग का मुद्दा, केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशान

*9* पंजाब में कांग्रेस विधायक प्रताप बाजवा का बड़ा दावा, ‘AAP के 30 विधायक हमारे संपर्क में’

*10* महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, 10-15 किमी लंबा जाम, जगह-जगह गाड़ियां फंसी, जंक्शन में एंट्री का प्लान बदला

*11* 2025 की जनवरी इतिहास में तीसरी सबसे गर्म, 20 दिन बाद गर्मी शुरू होगी; बसंत महीना छोटा हुआ, पहाड़ों में बर्फबारी 80% तक कम, उतरी भारत में सर्दी हो रही है छुमंतर

*12* IND vs ENG दूसरा वनडे: इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, बेन डकेट 65 रन बनाकर आउट; जडेजा को विकेट
*==============================*
[09/02, 4:22 pm] +91 91981 25273: Breaking News

दिल्ली BJP ने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई!!

दिल्ली BJP ऑफिस में शाम 5 बजे होगी बैठक!!

शाम 5 बजे BJP मुख्यालय में होगी अहम बैठक!!

दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रहेंगे मौजूद!!

बैजयंत पांडा,BL संतोष भी बैठक में रहेंगे मौजूद!!
[09/02, 4:47 pm] +91 70075 73969: *शाम 4 बजे की बड़ी खबरें…………*

➡कटक – भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वन-डे मैच आज, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, भारतीय टीम में विराट कोहली का वापसी, भारत वन-डे सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा

➡प्रयागराज – शहर और कुंभ मेला क्षेत्र के सभी एंट्री प्वॉइंट बंद, प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु जहां है वही थम गए , भयंकर भीड़ और उतनी ही भयंकर बदइंतजामी है, 20-20 किमी चलने के बाद कुंभ क्षेत्र में एंट्री नहीं , श्रद्धालुओं को जानकारी देने वाला कोई नहीं, कौन सा रास्ता खुलेगा,कौन बंद रहेगा जानकारी नहीं, एंट्री पर दरोगा,सिपाही लेवल के पुलिस वाले तैनात, आम आदमी के लिए मेला क्षेत्र में सब बंद है, अफसरों के प्रोटोकॉल युक्त परिजनों की डायरेक्ट एंट्री, 2 IPS अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था निजी जागीर बना ली , माइक से ऐलान हो रहा है जहां घाट दिखे वहीं स्नान करो, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे बेहाल,पानी पीने की व्यवस्था नहीं , सबसे नरकीय स्थिति नागवासुकी मंदिर के पास है,आम आदमी के लिए कुंभ क्षेत्र में घुसना स्वप्न हो गया , मॉनिटरिंग न होने से पूरी मेला व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है

➡लखनऊ – एलडीए की सील बिल्डिंग में लगातार हो रहा निर्माण, विवादित जमीन पर दबंग सर्वजीत सिंह करा रहा निर्माण, आलमबाग के चंदर नगर में है विवादित जमीन, सभी नियमों को दरकिनार कर दिनरात काम चल रहा, पंचमुखी हनुमान मंदिर चंद्र नगर के बगल का मामला, कृष्णा नगर स्थित गुरवीर होटल का मालिक है सर्वजीत , गुरवीर होटल भी बिना एलडीए के नक्शे के बना है, मुख्तार के शूटर जुगनू वालिया का करीबी है सर्वजीत

➡उन्नाव में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, SOG, सदर कोतवाली पुलिस का फैक्ट्री पर छापा, अधबने असलहे, सामग्री समेत दो लोग गिरफ्तार, सदर कोतवाली के एक प्लॉट पर बन रहे थे असलहे, 5 अवैध तमंचे, 1 अधबनी बंदूक, कारतूस बरामद हुआ

➡बुलंदशहर-ज्वैलर समेत चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, सोने चांदी के आभूषण,90 हज़ार रुपए बरामद किए, बाइक, अवैध असलहा, चोरी के उपकरण भी बरामद, 24 जनवरी को चंद्रलोक कॉलोनी में हुई थी चोरी, खुर्जा नगर पुलिस ने किला मेवई मार्ग से किया गिरफ्तार

➡उन्नाव -उपनिदेशक की सरकारी गाड़ी खंती में पलटने का मामला, कृषि विभाग के उपनिदेशक की गाड़ी में शराब से नशेबाजी, कृषि कार्यालय से कुछ दूरी पर आद्या रिसार्ट के पास पी जा रही थी शराब, मीडिया के सवालों से बचते नजर आये उपनिदेशक कृषि शशांक

➡बस्ती – बस्ती पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं 56 अज्ञात शव, 13 माह में 59 शव सभी थाना क्षेत्रों में मिले हैं, जिसमें से केवल तीन शवों की हो सकी है शिनाख्त, कोतवाली थाना क्षेत्र में में 20,पुरानी बस्ती में 11 शव, वाल्टर गंज में 1,मुंडेरवा में 4,कलवारी में 1 शव मिला, कप्तानगंज में 2,छावनी में 3, पैकोलिया में 2, रुधौली में 3, नगर में 2, लालगंज, सोनहा, परशुरामपुर में 1-1 शव मिले, 13 माह में 13 महिलाओं, 43 पुरुष के मिले अज्ञात शव, कागजी औपचारिकता के बीच सिमट गई पुलिस की कार्रवाई, हत्या, दुष्कर्म से जुड़े मामले में पुलिस संबंधियों की कर तलाश

➡कुशीनगर – मस्जिद इंतजामिया कमेटी के वकील का प्रशासन पर आरोप,बिना ऑर्डर के ही हो रहा डिमोलिशन- वकील, अधिवक्ता ने अवैध अतिक्रमण को बताया गलत, ‘हाटा सब डिविजन के पूर्व मजिस्ट्रेट की पैमाईश में हुई थी पुष्टि’, मस्जिद इंतजामिया कमेटी के वकील हैं खान शफ़ीउल्लाह

➡गोरखपुर – कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का का बयान, मिल्कीपुर,दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत-राजभर, PM मोदी के विकास औऱ विजन की जीत-राजभर, NDA पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ता है-राजभर , विपक्ष जब हारता हैं तो चिल्लाता हैं-राजभर

➡ललितपुर – अवैध तरीके गैस भरते समय सिलेंडर से लगी आग, LPG गैस सिलेंडर से गैस भरते समय लगी आग, आग लगने से इलाके में मची भगदड़,वीडियो वायरल, आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों ने आग पर रेत फेंकी, आग लगने से ओमनी कार पुरी तरह जलकर हुई ख़ाक , थाना मड़ावरा कस्बे की अजमेरी कॉलोनी की घटना

➡बहराइच -सड़क किनारे खड़े ट्रक कर रहे गोदाम में एंट्री का इंतजार, तीन दिन से खड़े सैकड़ों ट्रक दे रहे हादसे को दावत, सरकारी चावल उतारने बसंतापुर गोदाम पहुंचे थे ट्रक, ड्राइवरों का ट्रांसपोर्टर के कहने पर ट्रकों को रोकने का आरोप, केवल माल उतारते वक्त ही गोदाम में एंट्री देने की कही बात, गोदाम पर वाहन खड़ा करने की अनुमति पर लगाई रोक, पर्याप्त जगह होने के बाद भी नहीं दी जा रही एंट्री, बहराइच कोतवाली देहात क्षेत्र पर लखनऊ हाईवे का मामला

➡सोनभद्र-बेडरूम में संदिग्ध स्थिति में मिला अधेड़ का शव, खून के धब्बे से जताई जा रही हत्या की आशंका, 2 दिन से कमरे से बाहर नहीं निकलने पर हुई जानकारी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के किशुनपुरवा गांव का मामला

➡आगरा-जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आगरा दौरा, ऑल इंडिया गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा के समारोह पहुंचे, त्यागी समाज की IAS, IPS पास करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान, एलजी मनोज सिन्हा ने सामाजिक सौहार्द बढ़ाने की बात की, इरादतनगर के रहलई स्थित कर्ण सिंह इंटर कॉलेज में आयोजन

➡आगरा – मिल्कीपुर चुनाव परिणाम पर बोले अखिलेश यादव, , चुनाव नहीं था,इन्होंने चुनाव लूटा था- अखिलेश, PDA समाज के लोग देख रहे हैं क्या हुआ-अखिलेश, ‘अयोध्या की हार,मिल्कीपुर की जीत नहीं हो सकती’ , अयोध्या की हार हमेशा अयोध्या की हार रहेगी-अखिलेश, इन्होंने बड़े पैमाने पर बेइमानी की है- अखिलेश, एक सीट पर तो ये बेइमानी हो सकती है-अखिलेश, 403 में ये 420 नहीं चलने वाली-अखिलेश यादव

➡प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ में पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारा, हमले में शिकायतकर्ता का भाई घायल, घर में रखे गृहस्थी का सामान तोड़ा, ईट फेंककर जान से मारने की धमकी दी, रंजिश में पड़ोसियों ने मचाया उत्पात, परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी से की, कोहड़ोंर थाना के मदाफरपुर का मामला

➡मुरादाबाद – उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटक विभाग के होटल पर छापा, राही होटल पर पुलिस,प्रशासन की टीम ने छापा मारा, अधिकारियों को होटल में कई अनियमितताएं मिली, होटल में आने वाले लोगों की रजिस्टर में एंट्री नहीं , कमरों के किराए को आपस में बांट लेता था स्टाफ,सरकारी राजस्व को काफी समय से लग रहा था चूना ,होटल में मिली 2 लड़कियां,कोई संतोषजनक जवाब नहीं ,होटल मैनेजर शाहिद सिद्दीकी समेत 5 पर केस दर्ज, मझोला थाने में दर्ज हुआ सभी के खिलाफ मुकदमा

➡दिल्ली-बीजेपी वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन का बयान, दिल्ली में जीत के बाद अब बिहार की तैयारी, बीजेपी की जीत से तेजस्वी डर गए हैं, NDA बिहार में 200 से अधिक सीट लेके आएगी

➡झांसी में तिलक समारोह में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग, 6 राउंड युवक ने किए फायर, बड़ी घटना हो सकती थी, ग्राम प्रधान के घर हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, थाना टहरौली क्षेत्र के सितौरा प्रधान के घर का वीडियो, पुलिस वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी

➡कानपुर -ट्रक ने एम्बुलेंस में मारी जोरदार टक्कर, जोरदार टक्कर से एम्बुलेंस हुई चकनाचूर, ग्रामीणों ने एम्बुलेंस में फंसे ड्राइवर को निकाला, एम्बुलेंस के ड्राइवर की हालत गंभीर, इलाज जारी, महाराजपुर थाना क्षेत्र के रुमा के पास हुआ एक्सीडेंट

➡अयोध्या-प्रयागराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़, जनपद की सीमा हलियापुर कूरेभार मोड़ के पास लाइन

➡रायबरेली हाईवे पर श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी लाइन, स्थिती देख अयोध्या पुलिस ने संभाला मोर्चा

➡रायबरेली एनएच 330 ए हाइवे पर लगा भीषण जाम, सुल्तानपुर बल्दीराय तहसील प्रशासन के छूटे पसीने, प्रयागराज के बाद श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे अयोध्या

➡बाराबंकी में बिजली विभाग के अफसर की करतूत, गरीब किसान की पत्नी पर अफसर की बुरी नजर , किसान को बिजली का बिल बढ़ाकर भिजवाया , बिल ठीक करने के नाम पर रखी घिनौनी शर्त, ‘तुम्हारी पत्नी सुंदर है, उसे लेकर आओ’, ‘पत्नी को पेश करो, तब सही करेंगे बिल’, बिजली विभाग के अफसर पर अभी तक एक्शन नहीं , बाराबंकी में तैनात XEN की घिनौनी करतूत , पीड़ित किसान के बयान का वीडियो वायरल हुआ

➡वाराणसी-शोहदे की चप्पलों से महिलाओं ने की पिटाई, बच्ची को छेड़ने का आरोप लगाकर की पिटाई, पिटाई का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने आरोपी शोहदे को हिरासत में लिया, वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के काशीपुर का मामला

➡दिल्ली – पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले आप नेता, आप सांसद संजय सिंह, गोपाल राय ने मुलाकात की

➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिला-धामी, बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है-धामी, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनी-धामी, UCC लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड-धामी
—————————————————–

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.