रोहतास5सितम्बर25*रेलवे के ट्रांसफार्मर से चोरी तांबे के तार को खरीदने वाले 2,कबाड़ियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार*
_____________________________
*रोहताससे मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआज तक ✍️*
____________________________
दिनांक 20-08-25 को बघोइकुसा स्टेशन के पास से 02 अदद ऑक्जीलियरी ट्रांसफार्मर से काॅपर तार की चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया था जिसके संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी आन सोन पर पंजीकृत कर मामले के उद्भेदन एवं संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु पतारसी एवं सुरागरसी की जा रही थी उसी दौरान ज्ञात हुआ कि बघोइकुसा रेलवे स्टेशन से चोरी तांबे का तार मनोज कुमार कसेरा खरीदा गया है, सूचना पर निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम, उप निरीक्षक मनोज कुमार,उप निरीक्षक कुमार गौरव साथ स्टाफ एवं अपराध और सूचना शाखा गया के निरीक्षक चंदन कुमार साथ स्थानीय थाना के साथ संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी गई तो मनोज कुमार कसेरा,उम्र करीब-36 वर्ष,पिता-स्व. राजाराम कसेरा, निवासी- टिकरी मोहल्ला वार्ड संख्या- 13, थाना-औरंगाबाद नगर, जिला-औरंगाबाद दुकान पर एवं कबाड़ संचालक दीपक कुमार,उम्र करीब-32 वर्ष, पिता-उपेंद्र सिंह, निवासी- बैरका,थाना-गोह,जिला- औरंगाबाद वर्तमान औरंगाबाद नगर थाना के सामने वार्ड संख्या-29, थाना-औरंगाबाद नगर, जिला औरंगाबाद के दुकान पर विधिवत छापेमारी किया गया तो उनके पास से ऑक्जीलियरी ट्रांसफार्मर से चोरित काॅपर तार बरामद हुआ,जिस विधि कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया एवं संलिप्तों को अपराध बताकर गिरफ्तार किया गया। समस्त आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद उन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रेलवे गया को अग्रसारित किया गया।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।