रूडकी हरिद्वार28जून24* गोपालपुर में बसपा प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , चुनावी समय जैसे जैसे करीब आता जा रहा है वैसे ही सभी दलों के प्रत्याशी भी अब एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुट गए है
मंगलौर विधानसभा के उप चुनाव को लेकर बसपा प्रत्याशी उबेदुर्ह्मान उर्फ मोंटी अपने संर्थको के साथ गोपालपुर पहुँचे और वहाँ पर डोर टू डोर जाकर बड़ो का आशीर्वाद लिया और लोगो से अपने लिए वोट भी मांगें इसी दौरान क्षेत्र के लोगो ने भी उन्हें वोट देने का वादा किया
वही उबेदुर्ह्मान मोंटी ने कहा कि वह जिस भी क्षेत्र में जा रहे है उन्हें लोगो का भारी समर्थन मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनकी जीत पक्की है क्योंकि उनके वालिद साहब के कराए गए कार्यों का उन्हें लाभ मिल रहा है
बाइट , समर्थक , 1 ,2 ,3
बाइट , उबेदुर्ह्मान उर्फ मोंटी ( बसपा नेता )

More Stories
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न
जालौन 13 जनवरी 26*हिंदू सदैव विश्व मंगल के कल्याण की कामना करता है- मुनीश जी