July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली04जनवरी25*तहसील समाधान दिवस में 34 शिकायतों में चार का निस्तारण

रायबरेली04जनवरी25*तहसील समाधान दिवस में 34 शिकायतों में चार का निस्तारण

रायबरेली04जनवरी25*तहसील समाधान दिवस में 34 शिकायतों में चार का निस्तारण

रायबरेली04जनवरी25*तहसील समाधान दिवस में 34 शिकायतों में चार का निस्तारण

महराजगंज/रायबरेली: कड़ाके की ठंड में ठंडा था तहसील दिवस मात्र 34 शिकायतो में 4 का निस्तारण, भीषण ठंड में दूर दराज से आए 34 फारियादियो ने अपनी फरियाद एडीएम अमृता सिंह के समक्ष रखी। राघौपुर गांव निवासी रामकुमारी ने अपनी दर्ज शुदा भूमि पर विपक्षी द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत किया जिस पर एडीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मामले के निस्तारण के लिए निर्देशित किया तो वही मदा खेड़ा गांव निवासी गोकरन ने मंदिर परिसर से अवैध कब्ज़ा हटवाने की शिकायत किया। अलीपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मझिगवा गांव निवासी शत्रोहन सोनी पूर्व प्रधान द्वारा अपने समर्थकों के साथ चक मार्ग खोदे जाने का मिथ्या आरोप लगाकर परेशान करते है पीड़ित का कहना है कि चक मार्ग में गांव सभा द्वारा कभी मिट्टी डाली ही नहीं गई है न ही ईट पथाई में चक मार्ग की मैने खुदाई किया है राजस्व टीम द्वारा मौके की जांच भी की गई है किन्तु पूर्व प्रधान चुनावी रंजिश के चलते लड़ाई झगडे पर आमादा हैं पीड़ित ने यह भी बताया कि समय रहते प्रशासन ने कार्यवाही न किया तो अप्रिय घटना संभावित है पीड़ित ने समाधान दिवस सहित जिले के डीएम एसपी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई।समाधान दिवस में प्राप्त 34 शिकायतो में 4 का मौके पर निस्तारण किया गया सर्वाधिक शिकायते राजस्व 13, पुलिस 11, विकास 4 अन्य 6 शिकायती पत्र रजिस्टर में दर्ज किए गए एडीएम ने सम्बन्धित को शिकायतो के निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि निश्चित समयावधि में पक्षों की उपस्थिति में मौके पर शिकायतो का निस्तारण करे।
इस मौके पर एसडीएम सचिन यादव, तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव नायब तहसीलदार अमृत लाल, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.